![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_09_2021-vaccination1619084194622_21992715.jpg)
RGA न्यूज़
कोरोना संक्रमण के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो इसलिए शासन जल्द से जल्द अधिकतम लोगों का टीकाकरण कर रहा है। सोमवार को भी एक बार फिर मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा।
बरेली मेगा वैक्सीनेशन में साेमवार काे 93 हजार लाेगाें काे लगेगी जिंदगी की ड
बरेली, कोरोना संक्रमण के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो, इसलिए शासन जल्द से जल्द अधिकतम लोगों का टीकाकरण कर रहा है। सोमवार को भी एक बार फिर मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा। इसमें जिले भर में करीब 93 हजार लोगों को जिंदगी की डोज लगाने का लक्ष्य है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.आरएन सिंह ने बताया कि जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों के अलावा सोमवार को शहर में आठ जगह कैंप लगाकर टीकाकरण होगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी क्लस्टर लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने 338 जगह क्लस्टर के जरिए करीब 82 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है।
शनिवार को 9,115 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
जिले के टीकाकरण केंद्रों पर शनिवार को 9,115 लोगों ने टीकाकरण कराया। हालांकि शनिवार को 10,700 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य था। ऐसे में लंबे समय बाद वैक्सीनेशन 95 फीसद से नीचे पहुंचा। 45 प्लस आयुवर्ग में 2800 लोगों के मुकाबले 3325 ने वैक्सीन लगवाई। वहीं, 18 प्लस आयुवर्ग में 200 के मुकाबले 143 लोगों को पहली डोज लगी। वहीं, आठ हजार युवाओं के मुकाबले 5876 लोगों ने दूसरी डोज लगवा
आनलाइन स्लाट बुकिंग से दूसरी डोज लगवाने पहुंचे लोग, टीकाकरण केंद्र से लौटाया
इज्जतनगर रेलवे अस्पताल में कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे कई लोगों को अस्पताल स्टाफ ने आनलाइन स्लाट बुकिंग न होने का हवाला देकर लौटा दिया। मामला जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.आरएन सिंह तक पहुंचा। जिसके बाद उन्होंने सेकेंड डोज के लिए आनस्पाट स्लाट बुकिंग के बारे में जानकारी दी।