![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_09_2021-03_07_2021-untitled-1_copy_21795364_21992732.jpg)
RGA न्यूज़
बरेली में डेयरी के दूध से बनी चाय पीने से एक ही परिवार के आठ लोगों की हालत बिगड़ गई ।जिससे स्थानीय लोगों मेें हड़कंप मच गया। आनन फानन में जहां सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है
बरेली में डेयरी के दूध की चाय पीने से आठ लोगों की बिगड़ी हालत
बरेली, बरेली में डेयरी के दूध से बनी चाय पीने से एक ही परिवार के आठ लोगों की हालत बिगड़ गई ।जिससे स्थानीय लोगों मेें हड़कंप मच गया। आनन फानन में जहां सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है वहीं सबकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामला फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के ग्राम हरेला का है। जहां रहने वाले एक परिवार के लोगों ने डेयरी के दूध चाय बनवा कर पी।जिसके बाद घर के सभी सदस्य फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए।सभी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है।
फतेहगंज पूर्वी के ग्राम हरेला के रहने वाले अंकुर के परिवार में सुबह डेयरी से दूध आया।जिसके बाद नाश्ते में पकौड़ी बनाई गई।सबने चाय पकौड़ी का नाश्ता किया।जिसके बाद पूरे परिवार की हालत बिगड़ गई।अंकुर की मां सरोज देवी अंकुर की पत्नी ममता, भाई सचिन, बहन निशू, अंकुर के बेटे अभी बेटी तपसी भतीजे प्रशांत की हालत बिगड़ने पर लोगों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ बासित अली ने बताया फूड प्वाइजनिंग का मामला है इलाज किया जा रहा है हालत खतरे से बाहर है