RGA न्यूज़
दो गैंग की नौ करोड़ की ठगी का मामला किया उजागर। कई और गैंग के बारे मेें जानकारी जुटा रही एसटीएफ टीम। एसटीएफ को जानकारी मिली है कि शातिर फेसबुक पर सक्रिय हैं। ऐसे लोगों की तलाश करते हैं जो कारोबारी हैं।
एसटीएफ ने इंटरनेट मीडिया पर जालसाजी कर रहे दो गैंग को पकड़ा है।
आगरा, ठगी के लिए शातिरों ने कई गैंग बना रखे हैं। कोई नौकरी के नाम पर तो कोई लोन देने के नाम पर ठगी कर रहा है। अब ऐसे गैंग एसटीएफ के रडार पर हैं। चार दिन में एसटीएफ की आगरा यूनिट ने ऐसे ही दो गैंग का भंडाफोड़ कर दिया है। ये दोनों गैंग अब तक नौ करोड़ की ठगी कर चुके थे। अभी कई अन्य गैंग के बारे में एसटीएफ जानकारी जुटा रही है।
एसटीएफ आगरा यूनिट ने पहले बैंक से फर्जी फाइनेंस कराने वाले गिरोह को पकड़ा। गिरोह के सदस्यों ने फौजी बनकर लोगों से करीब पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी। शनिवार को संजय प्लेस में ठगों की फाइनेंस कंपनी पकड़ी गई। ये काल सेंटर खोलकर लोगों से ठगी कर रहे थे। एसटीएफ ने छापा मारकर मौके से पांच शातिरों को गिरफ्तार किया। ये 1500 लोगों के साथ सस्ती ब्याज पर लोन देने के नाम पर चार करोड़ की ठगी कर चुके थे। शातिरों के अड्डे से ठगी से संबंधित कागजात भी बरामद हुए। दोनों ही गिरोह के कई सदस्य अभी फरार हैं। एसटीएफ आगरा यूनिट उनकी तलाश में जुटी है। इसके अलावा एसटीएफ को कई अन्य गैंग के बारे में भी गोपनीय जानकारी मिली है। ये गैंग अब टीम के रडार पर हैं। ये भी लोगों के साथ अलग-अलग तरीकों से ठगी करते हैं। इनमें युवतियां भी शामिल हैं।
फेसबुक पर खोजे जाते हैं मालदार लोग
एसटीएफ को जानकारी मिली है कि शातिर फेसबुक पर सक्रिय हैं। ऐसे लोगों की तलाश करते हैं जो कारोबारी हैं। नई उम्र के युवकों और बुजुर्गों को निशाने पर लिया जाता है। इसके बाद अलग अलग प्रलोभन देकर इन लोगों को अपने जाल में फांस लेते हैं।