अतिक्रमण हटा तो दिखने लगेे चौराहों के स्‍वरूप, बदला बदला से नजारा 

harshita's picture

RGA न्यूज़

शहर में अवैध पार्किंग व पार्किंग स्थल के दुरुपयोग करने वालों पर अलीगढ़ विकास प्राधिकरण कार्रवाई की तैयारी में है। जल्द ही अभियान चलाकर कार्रवाई की जा सकती है। एडीए अभी तक ऐसे 25 लोगों को नोटिस जारी कर चुका है

शहर में अवैध पार्किंग व पार्किंग स्थल के दुरुपयोग करने वालों पर अलीगढ़ विकास प्राधिकरण कार्रवाई की तैयारी में है।

अलीगढ़, शहर में अवैध पार्किंग व पार्किंग स्थल के दुरुपयोग करने वालों पर अलीगढ़ विकास प्राधिकरण कार्रवाई की तैयारी में है। जल्द ही अभियान चलाकर कार्रवाई की जा सकती है। एडीए अभी तक ऐसे 25 लोगों को नोटिस जारी कर चुका है। इनमें से बहुतों के जवाब अभी तक नहीं मिले हैं। जवाब न मिलने पर कार्रवाई होना तय है।

जहां तहां वाहन पार्किंग से जाम के हालात बनते

शहर में शायद ही ऐसा कोई स्थान हो जहां पार्किंग की ठीक से व्यवस्था हो। मजबूरन लोगों को प्रतिष्ठानों के सामने ही वाहन पार्क करने पड़ते हैं। इससे जाम की भी स्थिति बनी रहती है। इस समस्या से निजात दिलाने की मकसद से दैनिक जागरण पार्किंग माफिया अभियान चलाए हुए है। प्रशासन का ध्यान ऐसे लोगों की तरफ दिलाया जा रहा जो पार्किंग के नाम पर वाहन स्वामियों से अवैध वसूली करते हैं। मनमाने तरीके से वसूली की जा रही है। शहर के तमाम प्रमुख मार्गों पर हास्पिटल, माल, शो-रूम व अन्य प्रतिष्ठानों पर काफी लोग दुपहिया व चौपहिया वाहनों से पहुंचते हैं, लेकिन ज्यादातर प्रतिष्ठानों पर पार्किंग के नाम पर सड़क पर ही वाहन खड़े कराए जा रहे हैं। कई प्रतिष्ठान संचालकों ने तो सड़क पर ही पार्किंग बनाकर वसूली शुरू कर दी है। कई प्रतिष्ठान मालिकों ने नक्शा पास कराते समय जो पार्किंग स्थल दर्शाया था, उसे खुद व्यावसायिक इस्तेमाल में ले लिया है या गोदाम आदि के लिए किराए पर दे दिया है। रामघाट रोड, समद रोड, मैरिस रोड, लक्ष्मीबाई मार्ग रोड, दोदपुर, मेडिकल रोड सभी का बुरा हाल है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गौरांग राठी ने बताया कि पार्किंग को लेकर नोटिस जारी कर दिए गए हैं, जवाब न मिलने पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। 

बदला-बदला दिखा क्वार्सी चौराहा

रविवार को क्वार्सी चौराहे का नजारा बदला सा दिखा। चौराहे के आसपास जमा होने वाले टेंपो को पुलिस ने हटवा दिया था। फुटपाथ पर लगने वाले सब्जी के फड़ों को पीछे हटवा दिया।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.