RGA न्यूज़
आत्महत्या की घटना वाले दिन उत्कर्ष ने उसे वीडियो कालिंग कर युवती से बात न करने की बात कही जिस पर उसने इन्कार कर दिया था। इस पर उसने कहा कि वह जान दे देगा। युवती ने भी उसे मना नहीं किया बल्कि उकसाया। साथ ही पूरी घटना देखती रही।
छात्र आत्महत्या मामले में जमीन पर मोबाइल पड़ा होने से पुलिस का संदेह गहरा गया था। युवती पकड़ी गई।
प्रयागराज, प्रयागराज में कर्नलगंज पुलिस ने रविवार रात जिस युवती को गिरफ्तार किया, उस तक पहुंचने के लिए पुलिस को काफी माथापच्ची करनी पड़ी। युवती पर एक छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था। जिस कारण छात्र ने फंदे से लटककर जान दे दी थी। मामले की जांच में जुटी पुलिस को घटनास्थल से छात्र का मोबाइल मिला था। मोबाइल जमीन पर पड़ा था और उसकी स्क्रीन टूट गई थी। इससे पुलिस का संदेह गहरा गया। आशंका जताई गई कि जिस समय छात्र ने खुदकुशी की, उस समय वह किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था और जैसे ही फंदा उसके गर्दन में कसा, हाथ से मोबाइल छूटकर जमीन पर गिर गया।
काल डिटेल से आगे बढ़े पुलिस के कदम
सलोरी में रहने वाले उत्कर्ष नामक छात्र ने करीब दो माह पहले फंदे से लटककर जान दे दी थी। उसके स्वजन कोई कारण नहीं बता सके थे। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला था। पुलिस ने छात्र के मोबाइल को कब्जे में ले लिया था। उसके मोबाइल नंबर की काल डिटेल निकलवाई गई तो उसमें एक ऐसा नंबर मिला, जिस पर प्रतिदिन वह कई बार बात करता था। घटना के समय भी उसने उसी नंबर पर वीडियो कालिंग किया था। पुलिस ने उस नंबर को लगाया तो वह स्विच आफ मिला। इसके बाद पुलिस उस नंबर की जांच में जुट गई।
तीन दिन पहले युवती के बारे में मिली जानकारी
तीन दिन पहले पुलिस को पता चला कि मोबाइल नंबर एक युवती का है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है। उसके बारे में जानकारी हासिल की जाने लगी। रविवार रात पुलिस को सूचना मिली कि वह सिविल लाइंस बस अड्डे पर पहुंचने वाली है। यहां से वह बस में बैठकर दूसरे जनपद में जाने की तैयारी में है। खबर पाते ही पुलिस ने बस अड्डे के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर उससे पूछताछ की गई। पुलिस ने बताया कि वह एक और युवक से बातचीत करती थी, जिस कारण उत्कर्ष और उस युवक के बीच झगड़ा होता था। घटना वाले दिन उत्कर्ष ने उसे वीडियो कालिंग कर उससे बात न करने की बात कही, जिस पर उसने इन्कार कर दिया था। इस पर उसने कहा कि वह जान दे देगा। युवती ने भी उसे मना नहीं किया, बल्कि उकसाया। साथ ही पूरी घटना देखती रही।