पीलीभीत में पेड़ पर लटका मिला साढू के हत्यारे का शव, फैली सनसनी

harshita's picture

RGA न्यूज़

पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव में सोमवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ पर रस्सी के फंदे में लटका मिला। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है।

पीलीभीत में पेड़ पर लटका मिला साढू के हत्यारे का शव,

बरेली, पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव में सोमवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ पर रस्सी के फंदे में लटका मिला। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है। उक्त युवक अपने साढ़ू की हत्या के मामले में आरोपित था। 

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के बसथना गांव निवासी भीमसेन पुत्र खरगसेन (40) रविवार की शाम से गायब था। सोमवार की सुबह भीमसेन का शव गांव के पास स्थित पेड़ पर रस्सी के फंदे में लटका मिला। भीमसेन की मौत से परिवार में चीत्कार मच गई है। ग्रामीणों ने करोड़ पुलिस चौकी पर सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई

बताया जा रहा है कि गजरौला थाना क्षेत्र के गांव पटपरा अजीतपुर निवासी रामस्वरूप पुत्र जीवनलाल का शव विगत 9 अगस्त को खेत में पड़ा मिला था। रामस्वरूप के पिता ने इस मामले में पुत्रवधू जसवंती देवी, साढ़ू भीमसेन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। 

जिसके चलते गजरौला थाना पुलिस हत्यारोपित भीमसेन की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। पुलिस का दबाव पड़ने पर भीमसेन इधर उधर छिपने लगा। रविवार को भी गजरौला पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस के दबाव पड़ने से भीमसेन ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या की है। 

बरखेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक खीमसिंह जलाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की वजह स्पष्ट होगी। अभी तक मृतक के स्वजन ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की बाबत छानबीन की जा रही है।  

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.