![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/07_09_2021-girl_dead_in_accident_21998665_1282688.jpg)
RGA न्यूज़
पला सल्लू निवासी हरिओम शर्मा उर्फ चमन शर्मा की नौ वर्षीय बेटी काव्या शर्मा गांव में ही हाईवे किनारे स्थित एक निजी स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा थी। सुबह काव्या के बाबा हरपाल सिंह उसे स्कूल जाने को सड़क पार कराकर घर जाने लगे।
हाईवे किनारे स्थित एक निजी स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा थी।
अलीगढ़, गभाना: क्षेत्र के हाईवे पर गांव पला सल्लू के पास मंगलवार सुबह स्कूल जा रही छात्रा को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल छात्रा ने जेएन मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। इसके अलावा छर्रा में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
ऐसे हुआ हादसा
पला सल्लू निवासी हरिओम शर्मा उर्फ चमन शर्मा की नौ वर्षीय बेटी काव्या शर्मा गांव में ही हाईवे किनारे स्थित एक निजी स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा थी। सुबह काव्या के बाबा हरपाल सिंह उसे स्कूल जाने को सड़क पार कराकर घर जाने लगे। इसी बीच अलीगढ़ से दिल्ली की ओर तेज गति से जा रही कार ने छात्रा को टक्कर मार दी। जिसमें काव्या गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर जुट गए। स्वजन छात्रा को गंभीर हालत में पहले भांकरी स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर पहुँचे, फिर जेएन मेडिकल कालेज ले गए। जहां पर डाक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। उधर हादसे के बाद आरोपित चालक कार को लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद स्वजन बेहाल हैं। काव्या तीन बहनों में सबसे बड़ी थी। पिता गुजरात मे एक निजी कंपनी में कार्य करते हैं।
अलीगढ़ में नलकूप पर सो रहे किसान की हत्या
छर्रा क्षेत्र के ग्राम सिरसा निवासी अविवाहित अडीचंद्र (70) अपने छोटे भाई महेंद्र सिंह के साथ रहते थे। अडीचंद्र के बडे भाई राजेंद्र सिंह की पहले ही मौत हो चुकी है तथा एक भाई हरपाल सिंह गांव में ही अलग रहते हैं। गांव के बाहर जंगल में उनके खेत पर समरसेबिल टयूववैल लगी हुई है। स्वजन के अनुसार अडीचंद्र शाम को घर पर खाना खाने के बाद समरसेबिल पर सोने चले जाते थे। सोमवार की रात्रि वह समरसेबिल के कमरे में चारपाई पर सो रहे थे। तभी अज्ञात हमलावरों ने अडीचंद्र के पेट में गोली मारकर हत्या कर दी। उनके गले पर भी अंगोछा पड़ा मिला है। रोजाना की तरह मंगलवार की तड़के जब वह घर पर चाय पीने नहीं पहुंचे तो उनका भतीजा अनिल कुमार समरसेबिल पर पहुंचा और आवाज दी। जब कोई जवाब नहीं आया और उसने कमरे में झांक कर देखा तो चारपाई पर लहूलुहान अवस्था में अडीचंद्र को देखकर उसकी चीख निकल गई। खबर सुनकर स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। थोडी ही देर में हत्या की खबर पूरे गांव में फैल गई और लोग मौके की ओर दौड पडे। सूचना पाकर सीओ बरला सुमन कनौजिया, छर्रा कोतवाली निरीक्षक प्रमोद कुमार मलिक भी मय पुलिसबल के घटनास्थल पर पहुंच गए। जांच पडताल करते हुए सीओ बरला ने स्वजन से घटना की पूरी जानकारी की। बाद में फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल पर हत्या के साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।