नई पीढ़ी भी अब कर रही है तैयारी, अबकी बदली होगी हवा

harshita's picture

RGA न्यूज़ 

विधानसभा चुनाव में इस बार नई पीढ़ी के युवा भी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। वह वर्षों से चली आ रही दकियानूसी राजनीति से इतर विकास की बात रहे हैं। गांव की गलियों तक घूम रहे हैं और ग्रामीणों को विकास का विजन बता रहे हैं।

विधानसभा चुनाव में इस बार नई पीढ़ी के युवा भी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।

अलीगढ़, विधानसभा चुनाव में इस बार नई पीढ़ी के युवा भी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। वह वर्षों से चली आ रही दकियानूसी राजनीति से इतर विकास की बात रहे हैं। गांव की गलियों तक घूम रहे हैं और ग्रामीणों को विकास का विजन बता रहे हैं।उनका साफ कहना है कि पार्टी उन्हें चुनाव में मौका भले ही न दें, मगर वो जनता के दिल में जगह जरूर बनाएंगे, क्योंकि उनके पास विधानसभा क्षेत्र में विकास को लेकर विजन है।

विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी

विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की सक्रियता बढ़ रही है। खासकर भाजपा के नेता काफी सक्रिय हैं। टिकट के लिए उन्होंने लखनऊ और दिल्ली तक दौड़ शुरू कर दी है तो अपने क्षेत्र में भी संपर्क तेज कर चुके हैं। मगर इस बार इन नेताओं के सामने युवाओं की बड़ी चुनौती है। जिले की सातों विधानसभा सीटों पर कहीं न कहीं युवा मैदान में उतर रहे हैं और दमदारी से दावा कर रहे हैं। कोल विधानसभा क्षेत्र को यदि देखा जाए तो यहां से विधायक अनिल पाराशर हैं, मगर यहां युवा नेता और भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता डा. निशित शर्मा ताल ठोकने की तैयारी कर रहे हैं। डा. निशित सुलझे और तेजतर्रार युवा हैं। जमीनी पकड़ है और युवाओं की उनके साथ टीम है। उन्होंने कोल विधानसभा क्षेत्र में संपर्क भी शुरू कर दिया है।

जनता की समस्‍याओं के निस्‍तारण के लिए कर रहे काम

उनका कहना है कि जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए कार्य कर रहे हैं। उनका प्रमुख लक्ष्य है युवाओं को रोजगार देना। इसलिए गांवों में सर्वे करा रहे हैं, जिन युवाओं को अधिक जरूरत है उन्हें दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद आदि शहरों में अपने संपर्क के माध्मय से रोजगार दिया जा रहा है। डा. निशित ने कहा कि हमारी कोशिश है कि युवा सकारात्मक रुप से आगे बढ़े, उसके अंदर देशभक्ति की भावना भरी हो, इसलिए हम युवाओं को इस ओर भी प्रेरित करेंगे। वहीं, युवा शक्ति में यतिन दीक्षित भी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि कोल विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने काम किया है, उनके पास टीम है वह बेहतर कार्य करेंगे। मनोज शर्मा भी हुंकार भर रहे हैं। बरौली विधानसभा क्षेत्र से भी युवा दमखम के साथ ताल ठोक रहे हैं। यहां से हेमवंत चौहान दो साल से काफी मेहनत कर रहे हैं। वह प्रत्येक गांवों में जाकर अपनी टीम खडी़ करने का काम कर रहे हैं। वहीं, विजय सिंह भी इसी सीट से उतरने की तैयारी में हैं। वह अपने बाबा की विरासत को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं। युवा नेता अभिमन्यु सिंह भी इसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। वह भी लगातार सक्रिय रहे हैं। युवाओं के मैदान में उतरने के बाद से इस बार चुनाव की हवा बदली होगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.