![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/07_09_2021-comm_in_ptp_21998893.jpg)
RGA न्यूज़
कमिश्नर संजय गोयल ने शिवगढ़ के पशु चिकित्सा अधिकारी व गोशाला केंद्र प्रभारी डॉ. कमलेश कुमार से जानकारी ली। वह कुछ नहीं बता सके इस पर मंडलायुक्त का पारा चढ़ गया और उन्होंने गोशाला प्रभारी को जमकर फटकार लगाई। कमिश्नर ने पूछा कि भूसा कितना है।
निरीक्षण में खुली पोल, 190 कुंतल की जगह करीब 90 कुंटल मिला भूसा
प्रयागराज, प्रयागराज मंडल के कमिश्नर संजय गोयल प्रतापगढ़ में निरीक्षण पर पहुंचे तो वहां गो संरक्षण केंद्र में अव्यवस्था से बहुत नाराज हुए। शिवगढ़ ब्लाक के खमपुर दुबे पट्टी मेहदौरी बृहद गो संरक्षण केंद्र की अव्यवस्था देख वह भड़क उठे। उन्होंने फटकार लगाते हुए केंद्र प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दे दिए। उन्होंने शिवगढ़ के पशु चिकित्सा अधिकारी व गोशाला केंद्र प्रभारी डॉ. कमलेश कुमार से जानकारी ली। वह कुछ नहीं बता सके, इस पर मंडलायुक्त का पारा चढ़ गया और उन्होंने गोशाला प्रभारी को जमकर फटकार लगाई। कमिश्नर ने पूछा कि भूसा कितना है। इस पर केंद्र प्रभारी ने बताया कि 190 कुंतल भूसा गोदाम में रखा है। कमिश्नर ने गोदाम का दरवाजा खुलवाया, वहां पर 90 कुंटल से भी कम भूसा मिला।
केंद्र प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई, पशु चिकित्साधिकारी को
इस पर नाराज हुए मंडलायुक्त ने केंद्र प्रभारी को सबके सामने जमकर फटकारा। बोले झूठ बोलने में शर्म नहीं आती। हम भी किसी गांव के हैं, 90 कुंतल से भी कम भूसे को 190 कुंतल बता रहे हो। 100 कुंतल भूसा का पैसा कौन खा गया। बेसहारा पशुओं के भूसे का पैसा खा गए। इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी सिर झुका कर खड़े रहे। ठीक नहीं मिली चूनी, चोकर और हरा चारा भी पशुओं को ठीक से नहीं दिया जा रहा था। मंडलायुक्त ने तहसीलदार को निर्देशित किया कि हरा चारा की बुवाई के लिए गांव में ही पशुशाला के पास जमीन एक सप्ताह में उपलब्ध कराई जाए। दो मवेशियों की मौत का मामला सामने आने पर भी मंडलायुक्त ने पशु चिकित्सा अधिकारी को फटकार लगाई।
कर्मचारियों को मानदेय भी समय पर नहीं
गोशाला केंद्र की देखभाल करने वाले चार कर्मचारियों से मानदेय मिलने की जानकारी ली तो बताया गया समय से नहीं मिलता। बैटरी चोरी का मामला सामने आया। इस पर मंडलायुक्त ने सीडीओ व तहसीलदार से मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, डीपीआरओ रविशंकर द्विवेदी, जिला कृषि अधिकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ,उप जिलाधिकारी रानीगंज बीके प्रसाद सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।