![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/07_09_2021-drown_case1_21998208.jpg)
RGA न्यूज़
गोंडा निवासी प्रयागराज में तैनात सरकारी अध्यापक गंगा में डूबे थे। उनकी तलाश में रविवार को ही एसडीआरएफ जल पुलिस और गोताखोर लगे हैं जो सोमवार शाम तक जुटे रहे। आज भी गंगा नदी में एसडीआरएफ व जल पुलिस की ओर से तलाश में सर्च आपरेशन होगा।
प्रयागराज में तैनात प्राथमिक स्कूल के अध्यापक को गंगा में डूबे दो दिन हो गया है पर नहीं मिल सके।
प्रयागराज, शिक्षक दिवस यानी पांच के दिन गंगा में डूबे दिव्यांग अध्यापक पवन कुमार गुप्ता का अब तक पता नहीं चल सका है। यह तब है जब उनकी खोजबीन के लिए एसडीआरएफ, जल पुलिस, बाढ़ राहत पीएसी और प्रशिक्षित गोताखोर लगे हैं। हालांकि दो दिन बाद भी किसी भी टीम को कोई सफलता नहीं मिल सकी है। टीम एक बार फिर आज डूबे अध्यापक की खोज करेगी।
परिवार के लोग अनहोनी की आशंका से परेशान हैं
रविवार की सुबह शिक्षक अपने नौनिहाल बेटे व किशोर भतीजे के सामने गंगा में समा गए लेकिन उनके परिवार की मनोदशा और मातम से किसी काे सरोकार नहीं है। हालांकि तलाश में जुटी अलग-अलग टीमें लगातार कड़ी मेहनत कर रही हैं। वहीं नतीजा न मिलने से उनकी भी कार्यशैली को कुछ लोग कटघरे में खड़ा कर रहे हैं
एसडीआरएफ, जल पुलिस व गोताखोरों की टीम कर रही तलाश
सोमवार सुबह जल पुलिस के जवानों ने पहले गंगा में जाल डाला और फिर गहराई तक तलाश की। काफी देर तक कुछ पता नहीं चला तो संगम, अरैल और दूसरे घाट पर खोजबीन शुरू की गई। जल पुलिस का कहना था कि पानी में तेज बहाव होने के कारण पवन दूर तक बह गए होंगे। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि वह किसी टीले के इर्द-गिर्द भी फंस सकते हैं। हालांकि सुबह से शाम तक कई टीमें गंगा में शक्कत करती रहीं, लेकिन डूबे पवन का पता नहीं लगा सकीं।
गोंडा के पवन प्रयागराज में शिक्षक हैं
गोंडा जिले के सिविल लाइंस मोहल्ला निवासी पवन कुमार गुप्ता पुत्र प्रेम चंद्र बहादुरपुर में स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। वह झूंसी के त्रिवेणीपुरम कालोनी में किराए पर कमरा लेकर रविवार सुबह वह सात साल के बेटे नमन व 16 वर्षीय भतीजे शिवाय के साथ गंगा स्नान करने के लिए काली घाट पर गए थे। पहले उन्होंने अपने बेटे को नहलाया और फिर खुद स्नान करने के लिए पानी में उतरे। इसी बीच वह गहरे पानी में चले गए और डूब लगने। शोर सुन कुछ नाविकों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। उनकी तलाश में रविवार को ही एसडीआरएफ, जल पुलिस और गोताखोर लगाए गए, जो सोमवार शाम तक जुटे रहे। जल पुलिस प्रभारी कड़ेदीन यादव का कहना है कि तलाश चल रही है। जल्द ही पता लगा लिया जाएगा।