प्रयागराज में व्यवसायी समेत चार पर लाेहे की राड से हमला, फायरिंग के बाद लूट भी की

harshita's picture

RGA न्यूज़

कल्याणी देवी के रहने वाले ऋषभ टंडन व्यवसायी हैं। वे अपने मित्र अश्वनी केसरवानी गौतम यादव और सुमित यादव के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। रास्‍ते में कई लोगों ने हमला कर दिया। अश्वनी के ऊपर तमंचे से फायर किया गया लेकिन संयोग से फायर मिस हो गया।

प्रयागराज के व्‍यापारी व उनके दोस्‍तों पर जानलेवा हमला किया गया।

प्रयागराज, प्रयागराज शहर में अतरसुइया थाना क्षेत्र के फकीरा चौराहे के पास दर्जन भर हमलावरों ने व्यवसायी और उसके तीन दोस्तों पर हमला कर दिया। लोहे के राड से पीटने के साथ ही पत्थरबाजी की। तमंचे से फायरिंग भी की गई। इससे लोगों में अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती हमलावर भाग निकले थे। घायल युवकों ने सोने की जंजीर और ब्रेसलेट छीनने का भी आरोप लगाया है। मामले में कई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर भी किया

कल्याणी देवी के रहने वाले ऋषभ टंडन व्यवसायी हैं। वे अपने मित्र अश्वनी केसरवानी, गौतम यादव और सुमित यादव के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही फकीरा चौराहे के पास पहुंचे अचानक कई लोगों ने हमला कर दिया। अश्वनी के ऊपर तमंचे से फायर किया गया, लेकिन संयोग से फायर मिस हो गया। गौतम के सिर पर लोहे के राड से प्रहार किया गया, जिससे वह खून से लथपथ हो गया। बाइकों में भी तोडफ़ोड़ की गई।

छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही पुलिस

ऋषभ का आरोप है कि अश्वनी की जंजीर और गौतम का ब्रेसलेट हमलावर छीनकर भाग निकले। उसने मो. इमरान अहमद, सादाब अहमद, तबरेज अहमद समेत छह अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस का कहना है कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।

प्रापर्टी डीलर के घर फायरिंग करने वालों की तलाश

शहर के गौस नगर निवासी प्रापर्टी डीलर सैय्यद मोहम्मद जावेद के घर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वालों की तलाश चल रही है। पुलिस ने आरोपित प्रापर्टी डीलर अजमल और उसके साथियों की गिरफ्तारी को कई जगह दबिश दी, लेकिन कोई पकड़ में नहीं आया। पुलिस का कहना है कि मुकदमा लिख जाने के बाद अभियुक्त अपना-अपना मोबाइल बंद करके घर से भाग गए हैं। अब उनके दूसरे ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। शनिवार रात जावेद के घर पहुंचे कई युवकों ने फायरिंग की थी और गोली लगने से जावेद बच गए थे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.