अब सोने के रेट में आई गिरावट, चांदी का दाम हुआ स्थिर

harshita's picture

RGA न्यूज़

सोने और चांदी के रेट में प्रतिदिन उतार-चढ़ाव के कारण आम लोग हैरान हैं। आभूषण बनवाने से पहले सोचते हैं कि कहीं कल रेट बढ़ न जाय या घट न जाए। अब सोने की कीमत कम हुई है वहीं चांदी का दाम स्थिर हो गया है।

सराफा बाजार में प्रतिदिन सोने और चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव हो रहा है।

प्रयागराज, इस सप्ताह के पहले ही दिन विगत सप्ताह की तुलना में सोने के रेट में गिरावट दर्ज हुई। शनिवार की तुलना में सोमवार को सोने के दाम में 250 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी हुई। सोमवार को सोने की कीमत 48800 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। चांदी का रेट स्थिर रहा। शनिवार के जितना ही चांदी का दाम सोमवार को भी 66 हजार रुपये किलो रहा। आज यानी मंगलवार को भी इन धातुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बने रहने के आसार हैं। ऐसे में आभूषण खरीदने वालों में भी संशय रहता है।

पिछले सप्ताह सोमवार को सोने का रेट 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी का रेट 66 हजार रुपये किलो हो था। मंगलवार को सोने का दाम 49 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 65500 रुपये किलो था। बुधवार को सोने का रेट 49 हजार और चांदी का दाम 65400 रुपये किलो था। गुरुवार को भी सोने का रेट 49 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 65300 रुपये किलो था। शुक्रवार को सोने का रेट 48800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 64800 रुपये किलो था। शनिवार को सोने का रेट 49050 और चांदी का दाम 66 हजार रुपये था।

उसके पहले के सप्ताह में सोमवार को सोने का रेट 48800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 64500 रुपये किलो था। हालांकि मंगलवार को सोने का रेट 49100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 65500 रुपये किलो था। बुधवार को सोने का रेट 48850 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 64700 रुपये किलो था जो गुरुवार को क्रमश: 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 65 हजार रुपये किलो हो गया था। शुक्रवार को सोने का रेट 48800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 65 हजार रुपये किलो हो गया था। वहीं, शनिवार को सोने का रेट 49100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 65200 रुपये किलो हो गया था।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.