![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/07_09_2021-09_04_2018-investigation_21998752.jpg)
RGA न्यूज़
शासन से पहुंची टीम शुरु की 15.77 लाख के घोटाले की जांच
बरेली, ग्राम पंचायत रफियाबाद कलान के नगर पंचायत बनने के बाद निकाली गई 15.77 लाख रुपए की धनराशि मामले की जांच शुरू हो गई है। सोमवार को देवीपाटन मंडल के उपनिदेशक पंचायती राज आरएस चौधरी की अगुवायी में टीम पहुंची। टीम ने कंप्यूटर आपरेटर केसरी नंदन के लैपटाप एवं मोबाइल कब्जे में ले लिया। निलंबित सचिव अरुण निगम तथा एडीओ पंचायत धनराज पटेल के भी बयान लिए। टीम सदस्यों ने सप्लायर फार्म समेत शिकायतकर्ताओं का भी पक्ष लिया
भारत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह की ओर से मुख्यमंत्री तथा पंचायती राज निदेशक व डीएम को भेजी गई शिकायत के बाद शासन स्तर से जांच शुरू की गई है। सोमवार को घोटाले में शामिल सभी पक्षों ने बचाव में पेशबंदी की। दअरसल रफियाबाद कलान के सचिव शशी बिंद पाल को निकासी गई धनराशि की जानकारी नहीं थी। डोंगल निलंबित सचिव अरुण निगम एवं पूर्व एडीओ पंचायत धनराज पटेल का लगाने की बात सामने आई थी।
लेकिन जांच के बाद ब्लाक प्रमुख रुचि वर्मा के पति राहुल वर्मा की भूमिका संदिग्ध पायी गई। दरअसल ग्राम पंचायत की प्रधान राहुल वर्मा की मां विमलेश वर्मा थी हालांकि राहुल ने आरेापों से इन्कार किया है। जांच टीम प्रभारी आरएस चौधरी ने कहा कि भारत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह के आरोपों की बिंदुवार जांच की जा रही है। किस लैपटॉप से डोंगल लगाकर धन आहरित किया गया, जांच में खुलासा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट पंचायतीराज निदेशका को सौंपी जाएगी।
आवासाें की जांच के लिए भी आएगी टीम
कलान तहसील के नया गांव कुदराशी में आवासों की जांच के लिए आज टीम पहुंचेगी। ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक अवधेश राम ने जिला कृषि अधिकारी सतीश चंद्र पाठक समेत अधिशासी अभियंता नलकूप खंड को जांच के लिए नामित किया है। गत दिनों जांच के दौरान प्रधान व शिकायतकर्ता पक्ष में मारपीट की वजह से पर्याप्त सुरक्षा के लिए पुलिस को भी लिखा गया है।