![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/31_08_2021-19_covid_vaccine_21977984_1.jpg)
RGA न्यूज़
कोरोना के खिलाफ अधिकतम लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो इसलिए शासन ने सोमवार को मेगा वैक्सीनेशन तय किया था। मेगा वैक्सीनेशन की परीक्षा में भी लक्ष्य के मुकाबले जिले में करीब 112 फीसद टीकाकरण हुआ।
बरेली में छोटा पड़ा टीकाकरण का लक्ष्य, 112 फीसद ने लगवाई जिंदगी की डोज
बरेली, कोरोना के खिलाफ अधिकतम लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो, इसलिए शासन ने सोमवार को मेगा वैक्सीनेशन तय किया था। मेगा वैक्सीनेशन की परीक्षा में भी लक्ष्य के मुकाबले जिले में करीब 112 फीसद टीकाकरण हुआ। शासन ने जिले में स्वास्थ्य विभाग को 86,400 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया था। सुबह से टीकाकरण शुरू हुआ और शाम तक 366 केंद्रों पर 96,708 लोगों ने टीकाकरण कराया।
45 प्लस आयुवर्ग में 30 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था। इस आयुवर्ग में 34,316 लोगों ने टीकाकरण कराया, यानी 105.39 फीसद। वहीं, 18 प्लस आयुवर्ग में 50 हजार लोगों को पहली डोज लगनी थी। टीकाकरण केंद्रों पर 55,647 लोगों ने वैक्सीन लगवाई यानी करीब 111.29 फीसद। वहीं 6400 लोगों को दूसरी दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य था। मौके पर 6745 लोगों ने वैक्सीन लगवाकर कोरोना संक्रमण के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने की जिम्मेदारी पूरी की।
मंगलवार को यहां लगेंगे कैंप
मंगलवार को कैंप कार्यालय गांधी नगर- 300, ईसीएचएस पीसी क्लीनिक-50, आरटीओ बरेली - 150, शांति विहार में सत्योदय पब्लिक स्कूल - 200, सीबीगंज में प्राइमरी विद्यालय गोकुलपुर - 200, बरेली मिलिट्री हास्पिटल - 100 (यहां केवल सैन्य अधिकारियों और सैनिकों को वैक्सीन लगेगी)।