बरेली में लकड़ी कारोबारी के घर 25 लाख का डाका, हाइवे पर लूटी हुई कार छोड़कर भागे बदमाश

harshita's picture

RGA न्यूज़

 यूपी के बरेली में पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने एक सीमेंट कारोबारी के घर को अपना निशाना बनाया। घर में घुसे बदमाशों ने जहां सीमेंट कारोबारी सहित उसके परिवार को बंधक बना लिया। वहीं लाखों की नकदी सहित सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए।

 बरेली में सीमेंट कारोबारी को बंधक बनाकर डाली डकैती

बरेली, बरेली में लकड़ी कारोबारी के घर करीब 25 लाख का डाका डालने वाले बदमाश कारोबारी की लूटी हुई कार हाईवे पर छोड़कर भाग गए।साेमवार आधी रात हथियारों से लैस होकर घर में घुसे करीब दर्जन भर नकाबपोश बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया। कारोबारी सहित परिवार के सभी सदस्यों को जहां गन प्वाइंट पर एकत्रित कर बंधक बना लिया।वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद सदस्यों के हाथ पैर बांधकर फरार हो गए।पीड़ित परिजनों की मानें तो बदमाश घर में रखी 12 लाख की नकदी सहित 10 तोले सोने चांदी के जेवरात ले गए है।हालांकि पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

नवाबगंज के ग्राम बरौर में जलीस अहमद अपने परिवार के साथ रहते हैं। लकड़ी का व्यापार करने के साथ ही सीमेंट की दुकान भी चलाते हैं। वह अपने परिवार के साथ दूसरी मंजिल पर रहते हैं। सोमवार की रात अपनी पत्नी मुन्नी, विवाहित बेटी हिना बी के साथ घर के कमरे में सो रहे थे। जबकि दूसरे कमरे में उनका बेटा जावेद अहमद और उसकी पत्नी निशा बी सो रहे थे।छोटा बेटा जुबैद अहमद मकान की लाबी में सो रहा था।

आधी रात के बाद हथियारों से लैस करीब दर्जन भर नकाबपोश बदमाश लोहे के स्टूल के जरिए उनके घर में घुस आए।बदमाशों ने घर में घुसते ही सबसे पहले लाबी में सो रहे जुबैद अहमद के ऊपर तमंचे तान उसे बंधक बना लिया।बाद में बदमाशों ने उससे आवाज लगवा कर उसके बड़े भाई जावेद का कमरा खुलवाया।कमरा खुलते ही बदमाशों ने जावेद और उसकी पत्नी निशा बी को गन प्वाइंट पर ले लिया।

बदमाशों ने जुबैद से ही आवाज लगवा कर उसके पिता जलीस अहमद का कमरा खुलवा जलीस उनकी पत्नी व बेटी हिना बी को गन प्वाइंट पर ले उन्हें जावेद के कमरे में ले आए।बदमाशों ने सभी के मोबाईल अपने कब्जे में लेने के बाद उन सभी के हाथ पैर बांध कमरे में बंधक बना लिया।इस दौरान बदमाशों ने कमरे में रखी चाबियां निकाल सेफ में रखे 12 लाख रुपए, 10 ग्राम सोने के जेवरात व चांदी के जेवरात लूट लिए।बाद में वह सभी को कमरे में बंद कर फरार हो गए।जाते समय बदमाश दरवाजे पर खड़ी बलीनो गाड़ी भी लूट कर ले गए।

हाइवे पर खड़ी मिली कारोबारी की कार

लकड़ी कारोबारी के घर से लूट कर ले गए बलीनो कार पुलिस को हाईवे पर फरीदपुर के नवदिया अशोक पास सड़क किनारे खड़ी मिली।जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने गाड़ी से साइंटिफिक एविडेंस उठाए है।गौरतलब है कि कारोबारी को यह का बड़े बेटे जावेद अहमद की शादी में मिली है।इस मामले में एसएसपी ने भी घटना स्थल का दौरा किया। इसके साथ ही टीम को दिशा निर्देश भी जारी किए है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.