RGA न्यूज़
चार लूटों में फरारी काट रहे दो शातिरों को सिकंदरा पुलिस ने दबोचा। सिकंदरा में रहती है एक शातिर की बहन शहर के व्यापारी थे निशाने पर। आरोपितों से पूछताछ में गाजीपुर बलिया और मऊ में लूट की चार घटनाओं का पर्दाफाश हुआ है।
आगरा में डेरा जमाए पूर्वांचल के बदमाश पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं।
आगरा, पूर्वांचल में लूट औेर हत्या करने के आरोपितों ने आगरा में डेरा डाल रखा था। गाजीपुर, बलिया और मऊ की पुलिस के शिकंजा कसने पर यहां फरारी काट रहे थे। शहर के व्यापारी उनके निशाने पर थे। सिकंदरा पुलिस ने गाजीपुर के दो बदमाशों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। उनके निशाने पर शहर के व्यापारी थे। आरोपितों से पूछताछ में गाजीपुर, बलिया और मऊ में लूट की चार घटनाओं का पर्दाफाश हुआ है।
इंस्पेक्टर सिकंदरा कमलेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के नाम अमरीश बिंद निवासी हरदासपुर काशी थाना सादियाबाद गाजीपुर और चंदन कुमार निवासी बीकापुर थाना कोतवाली गाजीपुर हैं। अमरीश बिंद और चंदन कुमार ने गाजीपुर, बलिया और मऊ में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। वहीं चंदन कुमार वर्ष 2017 में गाजीपुर में हुई आनर किलिंग के मामले में जेल जा चुका है। इंस्पेक्टर ने बताया कि पूर्वांचल की पुलिस से बचने के लिए दोनों आगरा आए थे
सिकंदरा के अरतौनी इलाके में अमरीश की बहन रहती है। उसने बहन को बताया था कि वह दोस्त के साथ आगरा घूमने आया है। पुलिस के पूछताछ में दोनों आरोपितों ने बताया कि आगरा के व्यापारी उनके निशाने पर थे। वह रेकी कर रहे थे। लूट करने के बाद उनकी योजना में मथुरा जाकर रहने की थी। इंस्पेक्टर कमलेश सिंह ने बताया कि आरोपितों को जेल भेज इसकी जानकारी गाजीपुर पुलिस को दे दी है। वह दोनों को बी वारंट पर अपने साथ ले जाएगी।
टक्कर मारने का आरोप लगा लूटते थे बाइक
अमरीश और चंदन ने पुलिस को बताया कि वह लूट की बाइक से आगरा तक आए थे। पुलिस ने उनसे जो बाइक बरामद की है, वह लूटी हुई है।आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वह हाईवे पर अकेले बाइक सवार को मारपीट करके लूटते थे। इस दौरान यदि राहगीर वहां एकत्रित हो जाएं तो उनसे कह देते कि पीछे बच्चे को टक्कर मारकर आया था। उसे पीछा करके पकड़ा है। जिससे राहगीर आपसी विवाद समझकर चले जाते थे।