![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/08_09_2021-j_22001833.jpg)
RGA न्यूज़
राधा इंटरनेशनल अकादमी स्कूल इगलास में विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य एमएल कौशिक ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि हमे खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।
राधा इंटरनेशनल अकादमी स्कूल इगलास में विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
अलीगढ़, राधा इंटरनेशनल अकादमी स्कूल इगलास में विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्कूल के प्रधानाचार्य एमएल कौशिक ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि हमे खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलने से मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत होते है। स्कूल की प्रवन्धक डा. नीता शर्मा ने बच्चों की खेल रुचि को देख कर कहा ये खेल हमें बहुत मजबूत बनाता है। हम खेल शिक्षक से आग्रह करते है कि वे बच्चो को अच्छी प्रकार से प्रशिक्षण कराएं और आने वाली प्रतियोगिताओ में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाग कराएं।
कबड्डी मैच कक्षा नौ और कक्षा 12 के बीच खेला गया
स्कूल के निदेशक इंजीनयर दीपक मुकुट मणि ने बताया कि कबड्डी खेल बहुत ही रोचक खेल माना जाता है जो सभी जगह पर खेला जाता है हमारे विद्यालय में खेल को देखकर बहुत प्रसन्नता हुई है। कबड्डी मैच कक्षा नौ और कक्षा 12 के बीच खेला गया। रमन हाउस, आर्यभट्ट हाउस, टैगोर हाउस, मदर टेरेसा हाउस के बीच खेले गए जिसमे आर्यभट्ट हाउस विजयी रहा। इस अवसर पर विद्यालय के कोच मेघराज सिंह, मैच रेफरी सतेंद्र चौधरी, हरीश रावत, कुलदीप रावत, दुर्गेश उपाध्याय, रामबाबू शर्मा, अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहे।