![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_09_2021-vagitable_22004650.jpg)
RGA news
Vegetable Fruit Price आज प्रशासन की ओर से जारी सब्जियों की सूची में नींबू मटर और अनार के दाम 100 प्रति किलो पहुंच गए हैं। लोकल सब्जियों की सप्लाई इस माह के अंत तक शुरू हो जाएगी। उसके बाद दामों में गिरावट
Vegetable Fruit Price: नींबू और मटर 100 प्रति किलो, खीरा और अदरक भी हुआ महंगा, देखें रेट लिस्टअगले महीने से शहर में लोकल सब्जियों की सप्लाई शुरू हो जाएगी।
चंडीगढ़। Vegetable Fruit Price: चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से रोजाना फल और सब्जियों के दाम तय किए जा रहे हैं ताकि चंडीगढ़ वासियों को महंगाई की मार न झेलनी पड़े। लेकिन आज प्रशासन की ओर से जारी सब्जियों की सूची में नींबू मटर और अनार के दाम 100 प्रति किलो पहुंच गए हैं। लोकल सब्जियों की सप्लाई इस माह के अंत तक शुरू हो जाएगी। उसके बाद दामों में गिरावट आएगी। पिछले एक माह से प्याज और टमाटर के रेट में कोई भी फर्क नहीं पड़ा है।
प्रशासन की ओर से रेट तो तय किए जा रहे हैं लेकिन लोग कई बार लिस्ट से अधिक मूल्य पर वेंडर्स द्वारा सब्जियों की बिक्री किए जाने की शिकायत कर चुके हैं। रेट लिस्ट से अधिक मूल्य पर सब्जियां बेचने वालों पर कार्रवाई के लिए प्रशासन की ओर से भी लोगों को तुरंत शिकायत देने के लिए कहा गया
यह भी पढ़ें
चंडीगढ़ की वृधि जैन ने एक चार्ट पर बनाए 195 देशों के राष्ट्रीय ध्वज, इंडिया बुक आफ रिकार्ड में नाम दर्ज
सब्जी प्रति किलो
प्याज इंदौरी 30 से 40 रुपये
प्याज लोकल 25 से 30 रुपये
टमाटर 25 से 35 रुपये
घिया 20 से 30 रुपये
अदरक 50 से 60 रुपये
मिर्च 30 से 40 रुपये
मटर 100 से 120 रुपये
PGI चंडीगढ़ में पार्लियामेंट्री कमेटी की पीजीआइ निदेशक प्रो जगतराम की अध्यक्षता में बैठक शुरू, पेश की रिपोर्ट
आलू स्टोर 15 से 20 रुपये
आलू (पहाड़ी) 20 से 30 रुपये
अरबी 20 से 25 रुपये
खीरा 40 से 50 रुपये
भिंडी 20 से 30 रुपये
नींबू 90 से 100 रुपये
कद्दू 20 से 30 रुपये
फल दाम प्रति किलो
Punjab Assembly Election 2022: इकबाल सिंह को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का चेयरमैन बनाकर भाजपा ने पंजाब में खेला दाव
अनार 80 से 100 रुपये
नारियल पानी 40 से 50 रुपये
सेब 50 से 120
मौसमी 40 से 60 रुपये