![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANEWS
मॉडल टाउन के श्री हरि मंदिर में चल रहे भक्ति ज्ञान वार्षिक महोत्सव का सोमवार को भव्य समापन हुआ। 58वें श्री राधाष्टमी महोत्सव में माधवी शर्मा ने भजनों से माहौल में भक्तिरस घोल दिया। उनके भजनों पर लोग झूम उठे और मंदिर प्रांगण बरसाना बन गया।
माधवी शर्मा ने ‘मिश्री सा मीठा नाम हमारी राधा रानी का.... सुनाया तो महिलाएं भाव विभोर होकर नृत्य करने लगीं। श्री राधा रानी का बखान सुनकर लोग निहाल हो गए। इसके बाद माधवी ने ‘हम जिंदगी लुटाने आए हैं दर पर तेरे..., ‘आंखों में इंतजार है सरकार आपका..., ‘बुला लो राधे बरसाने एक बार... समेत कई भजन सुनाए। हरमिलाप मिशन पानीपत से आईं स्वामी कांता देवी हरमिलापी का लोगों ने दर्शन किया। उन्होंने लोगों को परमार्थ का संदेश दिया। इसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद लिया। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतीश खट्टर, सुशील कुमार, रवि छाबड़ा, जितिन दुआ, संजय आनंद, अश्वनी ओबराय, रंजन कुमार, संजीव अरोरा आदि का सहयोग रहा।