
RGAन्यूज़ बरेली
बरेली: आज सर्वधर्म सेवा समिति के तत्वधान में सिटी श्मशान भूमि स्थित द्वितीय टीले पर भगवान भैरवनाथ मंदिर प्रांगण पर स्वच्छता अभियान के तहत सफाई व्यवस्था का कार्यक्रम किया गया यहां आपको बता दें वर्ष 2003 में मां भगवती की मूर्ति की स्थापना की गई थी उपरांत 2 वर्ष बाद श्री काल भैरव जी महाराज को स्थापित किया गया, भैरव जी महाराज को उमेश मेहरोत्रा जी ने स्थापित करवाया मां भगवती को एक मणिनाथ पर रहने वाले वकील साहब ने स्थापित करवाया परंतु देखरेख न होने के कारण मंदिर प्रांगण की व्यवस्था भंग होती रही मंदिर का क्षेत्र क्षतिग्रस्त हो गया भैरव जी को भी उखाड़ दिया गया मां भगवती की मूर्ति का पता ही नहीं कौन ले गया कई बार धार्मिक पर्वों पर वहां पर लाइट की व्यवस्था कराई जाती है लेकिन इर्द गिर्द के खुराफाती लोग वहां पर लाइट व्यवस्था गड़बड़ कर देते हैं जिससे वहां पर लोग पहुंच नहीं पाते हैं अब सर्वधर्म सेवा समिति के संस्थापक सचिव के नेतृत्व में मंदिर प्रांगण में भगवान भैरवनाथ को स्थापित करवाया गया और वहां की सफाई व्यवस्था की गई अब शीघ्र ही मां भगवती की मूर्ति की व्यवस्था की जा रही है और शीघ्र ही वहां पर मूर्ति लगाई जाएगी तथा मंदिर को भी ठीक किया जाएगा बरेली के समस्त हिंदू संगठन से निवेदन है भगवान के मंदिर का निर्माण हेतु अपना योगदान प्रदान करें जिससे वहां पर मंदिर बन सके और भक्त लोग भैरव जी के माता के दर्शन प्राप्त कर सकें।
प्रवीण उपाध्याय संस्थापक/सचिव
सर्वधर्म सेवा समिति (रजि,)उत्तर प्रदेश बरेली