![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/rps20210910_151839_962.jpg)
RGA न्यूज़ बनारस समाचार
वाराणसी एयरपोर्ट पर लोजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान की अगवानी की। पत्रकारों से बातचीत के दौरान चिराग ने कहा कि धीरे-धीरे हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में भी मजबूत बन रही है।
बिहार के जमुई से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के सांसद चिराग पासवान शुक्रवार सुबह वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए लोजपा सांसद ने दिल्ली स्थित 12 जनपथ बंगला को खाली करने को लेकर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि मूर्ति रखने से कोई बंगला पर कब्जा नहीं करता है। मैं जहां भी रहूंगा वहां पर वह मूर्ति जरूर रखी जाएगी।
यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में देश के हर जिले में में रामविलास पासवान जी की मूर्ति लगाई जाएगी। बता दें कि चिराग पासवान ने 12 जनपथ स्थित सरकारी आवास में अपने पिता रामविलास पासवान की मूर्ति स्थापित कर दी है। आवास खाली करने का आदेश जारी होने के बाद चिराग द्वारा ऐसा किए जाने से विवाद खड़ा हो गया है।
वाराणसी एयरपोर्ट पर लोजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान की अगवानी की। पत्रकारों से बातचीत के दौरान चिराग ने कहा कि धीरे-धीरे हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में भी मजबूत हो रही है। इसमें प्रदेश अध्यक्ष मणिशंकर पांडेय का काफी योगदान है। उनके ही अगुवाई में हम चुनाव लड़ेंगे, रणनीति बनाई जा रही है।
यूपी में हो रहे विकास के बारे में उन्होंने कहा कि लोगों से पूछना चाहिए कि वे कितने संतुष्ट हैं। यदि प्रदेश की जनता खुश है तो गठबंधन का कार्यकाल अच्छा रहा। यदि लोगों को संतुष्टि नहीं है तो प्रश्न जरूर उठना चाहिए। राहुल गांधी के मंदिर में दर्शन करने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यह सब की अलग-अलग आस्था का विषय है।
12 सितंबर को रामविलास पासवान की बरसी
कहा कि गुरुवार को उनकी मुलाकात राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से हुई थी। उन्होंने यह भी कहा कि इन दिनों वो हर उस नेता से मुलाकात कर रहे हैं जो लोग उनके पिताजी (रामविलास पासवान) के समकक्ष रहे हैं या उनके साथ राजनीति में रहे हैं। बताया कि इस मुलाकात का कारण 12 सितंबर को उनके पिता की बरसी है। इस असवर पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए वो नेताओं के आमंत्रित कर रहे हैं। इसके बाद वो गाजीपुर के लिए रवाना हो गए।