![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_09_2021-crime_22013527.jpg)
RGA news
बठिंडा पुलिस ने विभिन्न जगहों से एक महिला समेत 9 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 14700 नशीली गोलियां दो किलो भुक्की 400 ग्राम अफीम और 90 लीटर लाहन बरामद की है। आरोपितों पर विभिन्न थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है
बठिंडा पुलिस ने नशा तस्करी करने के आरोप में 9 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
बठिंडा। बठिंडा पुलिस ने विभिन्न जगहों से एक महिला समेत 9 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 14700 नशीली गोलियां, दो किलो भुक्की, 400 ग्राम अफीम और 90 लीटर लाहन बरामद की है। पकड़े गए सभी आरोपितों पर विभिन्न थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना संगत के एएसआइ साधु सिंह ने गांव जस्सी बाग वाली से आरोपित जरनैल सिंह निवासी गांव बरगाड़ी व सुखविंदर कौर निवासी गांव रण सिंह वाला जिला फरीदकोट को 13 हजार नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।
इसी तरह थाना संगत के एसआई मेजर सिंह ने गांव पथराला के पास की नाकाबंदी के दौरान ट्राला चालक आरोपित यादविंदर सिंह निवासी गांव भाईरूपा और भिंदर सिंह निवासी गांव जोधपुर पाखर ने शक के आधार पर रोककर उनके ट्राले की तलाशी ली, तो उनके पास से 1400 नशीली गोलियां व 2 दो किलाे भुक्की चूरा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं थाना संगत के एएसआइ गुरसेवक सिंह ने गांव गुरथड़ी के पास की नाकाबंदी के दौरान शक के आधार पर मोटरसाइकिल चालक करनवीर सिंह निवासी हनुमानगढ़ व बिक्रम सिंह निवासी गांव अकावाली को रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 400 ग्राम अफीम बरामद हुई।0 p
पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना नेहियांवाला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव जंढावाला में छापेमारी कर आरोपित कर्मजीत सिंह को 50 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना फूल के एएसआइ सुरजीत सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव दुलेवाला में छापेमारी कर आरोपित हरजिंदर सिंह को 40 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्