साल के अंत तक अलीगढ़ को मिल जाएगी आधुनिक फोरेंसिक लैब

Praveen Upadhayay's picture

RGA news 

जिले की पुलिस को अब संगीन घटनाअों में बिसरा रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए अलीगढ़ में ही विधि विज्ञान प्रयोगशाला (फोरेंसिक लैब) तैयार हो गई है। भवन निर्माण का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही यहां स्टाफ की तैनाती की जाएगी।

जिले की पुलिस को अब संगीन घटनाओं में बिसरा रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

अलीगढ़,। जिले की पुलिस को अब संगीन घटनाओं में बिसरा रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए अलीगढ़ में ही विधि विज्ञान प्रयोगशाला (फोरेंसिक लैब) तैयार हो गई है। भवन निर्माण का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही यहां स्टाफ की तैनाती की जाएगी। माना जा रहा है कि इस साल के अंत यानी दिसंबर तक लैब चालू हो जाएगीी

अभी तक जांच के लिए आगरा व अन्‍य जगहों पर भेजे जा रहे सैं

विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम अभी तक विसरा जांच, बैलेस्टिक जांच व अपराध की घटनाओं संबंधी अन्य जांच के लिए आगरा व अन्य जगहों लैब में सैंपल भेजती है, लेकिन वहां भी कई जिलों का भार है। ऐसे में जांच में काफी समय लगता है। कई बार एक-एक रिपोर्ट आने में ही महीनों लग जाते हैं। इससे जांच भी अधर में रहती है। वहीं लोगों को भी न्याय मिलने में देरी होती है। इसको देखते हुए काफी समय पहले अलीगढ़ में ही सी श्रेणी की लैब स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार हुआ था। इस लैब में विसरा व अन्य छोटी जांच हो सकेंगी। इसके लिए आगरा लैब के अधिकारियों की ओर से भी पत्राचार किया गया, लेकिन जमीन न मिलने के कारण फाइल दब कर रह गई। वहीं प्रशासन के प्रयासों से कई जगह जमीन की तलाश भी करवाई गई। बौनेर स्थित 45वीं बटालियन पीएसी में लैब का भवन बनकर तैयार हो गया है। इसे तकनीकी संशाधनों से लैस किया जाएगा। इसके बाद स्टाफ की तैनाती की जाएगी। दिसंबर तक अलीगढ़ को यह लैब मिल जाएगी।

ब्रिलिएंट स्कूल में कार्यशाला का आयोजन

अलीगढ़। ब्रिलिएंट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर शनिवार को कार्यशाला का आयोजन आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रैस के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन के रूप में आयीं विनीता सरीन ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी होने से बच्चों में सकारात्मक बदलाव आएंगे। 21वीं सदी में कौशल विकास पर विशेष ध्यान देना होगा। प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति शिक्षा की जरूरतों को पूरा करेगी और बच्चों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करेगी। कार्यशाला में सुधा सिंह, रजनी कुंंतैल, डा. चंद्रशेखर शर्मा, ललित वत्स, अमित कुमार, अंबिका शर्मा, नीशू अग्रवाल, यजुवेंद्र प्रताप सिंह, प्रदीप चौधरी, शालिनी रानी, अदीवा परवीन, रजिया खान, सुनीता वाधवा, मनोरमा शर्मा,सृजना,अपर्णा आदि शिक्षक मौजूद थे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.