![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_09_2021-05_01_2020-love-bird_19907859_22013980.jpg)
RGA news
Badaun Lovers बदायूं के दातागंज में देर रात कोतवाली पुलिस रात्रि गश्त पर थी। इसी दौरान एक युवक युवती को सड़क पर पैदल जाते समय रोक कर पूछताछ की थी। दोनों ने अपने आप को भाई बहन बताया। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई
रात में सड़क पर घूम रहे प्रेमी-प्रेमिका पुलिस को देख बने भाई-बहन, हरकताें से हुआ शक
बरेली,: बदायूं के दातागंज में देर रात कोतवाली पुलिस रात्रि गश्त पर थी। इसी दौरान एक युवक युवती को सड़क पर पैदल जाते समय रोक कर पूछताछ की थी। दोनों ने अपने आप को भाई बहन बताया। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। दोनों के स्वजन को गांव से बुलाया गया तो दोनों प्रेमी प्रेमिका निकले। कार्रवाई से इन्कार किया तो पुलिस ने युवती को उनके सुपुर्द कर दिया। वहीं युवक का 151 में चालान कर दिया
बीती देर रात दातागंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त के लिए दातागंज से बरेली मार्ग पर निकले। बराई गांव से पहले पुलिस को एक युवक और युवती पैदल जाते दिखे। गाड़ी जब दोनों के नजदीक पहुंची तो लड़का और लड़की से प्रभारी निरीक्षक ने लड़के से पूछा तो उसने बताया कि वह अपनी बहन को दवाई दिलवाने के लिए बरेली
जब दोनों से गांव का नाम पूछा गया तो दोनों नाम बताने में आनाकानी करने लगे। पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। थाने आने के बाद महिला पुलिस ने लड़की से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि वह दोनों आपस में प्रेमी-प्रेमिका है। सुबह के समय खानपुर दया गांव से दोनों के स्वजन को बुलाया गया तो लड़की का पिता कार्रवाई से इन्कार करते हुए लड़की को अपने साथ ले गए।
जबकि पुलिस ने मामले में ग्राम प्रधान से लड़के नंदकिशोर पुत्र दयाराम को गांव से बाहर काम करने के लिए भेजने की जिम्मेदारी सौंपी। इसके अलावा पुलिस ने युवक का 151 में चालान भी किया। मामले में प्रभारी निरीक्षक ने बताया पिता ने लिख कर दे दिया कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहता लड़के को धारा 151 में चालान किया गया है।