![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज
उत्तर प्रदेश के राज्य सभा की सीटों को लेकर होने वाला चुनाव एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और विपक्ष के बीच नाक की लड़ाई का रूप ले चुका है.
गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में जिस तरह से समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को हराया है, उसके बाद लखनऊ के सियासी गलियारे में सबसे बड़ा सवाल यही तैर रहा है- क्या बीजेपी उपचुनाव की हार का बदला ले पाएगी या समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार को जिताकर बीएसपी को रिटर्न गिफ्ट दे पाएगी.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पूरा भरोसा है कि समाजवादी पार्टी के विधायक बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार को राज्य सभा भेजने में कामयाब होंगे.
हरसंभव दांव चल रही है...
अनौपचारिक बातचीत में वे कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी लगातार कोशिश कर रही है लेकिन हमलोग उनको उनके ही तरीके से हराने में कामयाब हो जाएंगे.
अखिलेश राहत में ज़रूर दिखते हैं लेकिन उन्हें मालूम है कि उप चुनाव में जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी हरसंभव दांव चल रही है.
वहीं, दूसरी ओर इसे पूरा विपक्ष बड़ी उम्मीदों से देख रहा है, लिहाजा विधायकों का गणित उन्हें लगातार परेशान भी कर रहा है और वे लगातार अपने विधायकों से मीटिंग में जुटे हैं.
मौजूदा चुनाव में एक उम्मीदवार को राज्य सभा में भेजने के लिए 37 विधायकों के वोटों की ज़रूरत है.