RGANEWS
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र को लगभग 600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का तोहफा देंगे। पांच सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और सौ करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास होना है। इनमें आईपीडीएस की 362 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण होना है जबकि शिलान्यास होने वाली योजनाओं में बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र व रीजनल सेंटर ऑफ ऑप्थैल्मोलॉजी, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना प्रमुख हैं।
बीएचयू में प्रधानमंत्री मोदी की सभा में शामिल होने के लिए एम्फीथिएटर चौराहे के समीप दोनों तरफ 200 मीटर लंबी कतार लगी हुई है। केंपस में पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ सीआरपीएफ मुस्तैद है। प्रधानमंत्री डीरेका से हेलीकाप्टर द्वारा बीएचयू पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंगलवार को बीएचयू के एम्फीथिएटर खेल मैदान पर होने वाली सभा के लिए कैंपस की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। विश्वविद्यालय के हेलीपैड से एम्फीथिएटर तक सड़क पर दोनों तरफ बैरिकेडिंग की गई है। सभा मंगलवार सुबह शुरू होगी। इस दौरान सड़क पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कैंपस के प्रमुख चौराहों पर भी पुलिस फोर्स के साथ अर्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए हैं।
बीएचयू के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर व रजिस्ट्रार डॉ. नीरज त्रिपाठी के साथ चीफ प्रॉक्टर प्रो. रोयाना सिंह प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगी। प्रधानमंत्री बीएचयू में अटल इंक्यूवेशन सेंटर का लोकार्पण और आप्थोमोलॉजी संस्थान व वेद विज्ञान केंद्र का शिलान्यास भी करेंगे।
चार दिन पूर्व बीएचयू के अय्यर हॉस्टल की कैंटीन में खाने को लेकर हुए बवाल के बाद प्रशासन ने सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में पुलिस व अद्धैसैनिक बलों के तीन हजार से अधिक जवान तैनात किए गए हैं। एंफीथिएटर मैदान के आस पास सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं। सभास्थल पर बने पंडाल में 40 से ज्यादा कैमरों से निगरानी होगी। पंडाल को सोमवार शाम से ही सील कर दिया गया। एसपीजी ने इसे अपने कब्जे में ले लिया है।