बचपन की वह यादें याद कर हृदय हो जाता है बेचैन

Praveen Upadhayay's picture

वह बचपन की यादें

RGA न्यूज़ बरेली
अत्यंत कष्टदायक घटना आप सभी को बताते हुए अत्यंत कष्ट हो रहा है आज दिनांक 12-9-2021 दिन सोमवार को सीमा शर्मा की काफी समय से बीमारी के चलते मृत्यु हो गई जब अंत्येष्टि के लिए मॉडर्न टाउन शमशान भूमि की ओर यात्रा रवाना हुई सभी शमशान भूमि पहुंचे अंतिम क्रिया की तैयारी हुई हम बचपन के साथी बैठकर उन बचपन के पलों की सोच कर याद कर रहे थे सीमा बहन जी की यादें दिमाग में आ रही थी और हम एवं मुकेश शुक्ला बेंच पर बैठे बचपन से लेकर सारी घटनाओं को याद कर रहे थे मन बहुत ही व्यथित था जिसके साथ बचपन से अब तक 50 साल का समय बीता है वाक्या छोटी बमनपुरी रहने वाले कुछ परिवारों का है जिसमें श्री काशी लाल शंखथार जी, श्री प्रकाश चंद शर्मा जी, श्री कांति स्वरूप शर्मा, श्री सुरेश चंद शर्मा जी, श्री रामऔतार शुक्ला जी  के परिवार के बच्चों का साथ उठना बैठना खाना पीना खेलना वह समय भी ऐसा समय था जो मरते दम तक भुला नहीं जा सकता लड़ाई झगड़ा होना फिर एक हो जाना एक दूसरे को समझना वह बचपन की यादें वह बचपन के पल आज मॉडल टाउन श्मशान भूमि में बैठकर दिमाग में आ रहे थे हम आप सभी को बता दें पहले के लोगों में प्यार था मोहब्बत थी जो आज के समय में नहीं है आज के समय में मात्र ईशा नफरत और घृणा है जिसका जीता जागता सबूत है मोहल्लों में कालोनियों में किसी के कुछ भी हो जाए पता भी नहीं चलता परंतु हमारे समय में किसी को भी कोई कष्ट हो जाता था तो सब परिवार एक हो जाते थे कहां गए वह दिन कहां गया वह समय वह पल हमारे साथ पप्पू भैया अखिलेश मुकेश ममता बहन जी संध्या बहन जी सुविधा हम सब बचपन में साथ ही रहते थे बराबर में राकेश भैया, राजू भैया, प्रीति बहन जी, रानी बहन जी, सरिता बहन जी, सीमा बहन जी, बंदना बहन, अर्चना बहन, विवेक उर्फ पिन्नू हम सभी का परिवार एक दूसरे को काफी स्नेह करता था अब उन परिवारों में लगभग काफी लोग बैकुंठ धाम बास कर चुके हैं  परंतु सीमा बहन जी के साथ जो घटना घटित हुई है उससे हृदय काफी व्यथित हैं सीमा बहन जी के पति विजय शर्मा 14-15 अप्रैल में मृत्यु हुई उस कारण सीमा बहन जी काफी परेशान व बीमार रहने लगी बीमारी के चलते आज हम सभी को छोड़ पंचतत्व में विलीन हो गई हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं दिवंगत की आत्मा को प्रभु शांति प्रदान करें और अपने श्री चरणों में स्थान दे ऐसी हम सभी प्रभु से कामना करते हैं ओम शांति शांति शांति

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.