सोढल मंदिर में आज पहुंचेगी सेहत विभाग व निगम की टीम, जानें और क्या हाेगा खास

Praveen Upadhayay's picture

RGANEWS

19 सितंबर अनंत चौदस के दिन मनाए जा रहे विश्व विख्यात श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सेहत विभाग तथा नगर निगम की टीम शनिवार दोपहर दो बजे मंदिर प्रांगण का दौरा करने पहुंचेगी

विश्व विख्यात श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले की तैयारियों का जायजा लेगी सेहत विभाग की टीम। (फाइल फाेटाे

 शहर में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी, इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए, नजर डालते हैं आज रविवार, 18 सितंबर को 'नगर में आज' क्या-क्या, कहां-कहां है

साेढल मेला आज से

19 सितंबर अनंत चौदस के दिन मनाए जा रहे विश्व विख्यात श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सेहत विभाग तथा नगर निगम की टीम शनिवार दोपहर दो बजे मंदिर प्रांगण का दौरा करने पहुंचेगी। इस दौरान लोगों को कोरोना गाइडलाइंस की पालना करने को लेकर जागरूक किया जाएगा। हालांकि काेराेना के चलते इस बार मेले में भीड़ कम देखने काे मिलेगी।

- वैक्सीन कैंप

सिविल अस्पताल में वैक्सीन लगाने का कैंप सुबह 9 बजे शुरू होगा। इस दौरान लोगों को कोरोना महामारी से खुद की रक्षा करने को लेकर जागरूक किया जाएगा। जालंधर में काेराेना का खतरा कम हाेने के बाद वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ गई है। इसके साथ ही सरकारी हेल्थ सेंटर गढ़ा में वैक्सीन कैंप का आयोजन सुबह 9 बजे से होगा

- सम्मान समारोह

रोटरी क्लब जालंधर वेस्ट की तरफ से ओलंपियन मनप्रीत का सम्मान समारोह दोपहर 3 बजे न्यू रुबी अस्पताल में होगा। समाराेह में रोटरी क्लब 3070 के पूर्व गवर्नर विशेष रूप से शामिल होंगे। इस समाराेह की पिछले कई दिनाें से तैयारियां की जा रही थी।

भजन संध्या

श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में महिला संकीर्तन मंडली की तरफ से भजन संध्या का आयोजन शाम 5 बजे से होगा। इसकाे लेकर भक्ताें में उत्साह देखा जा रहा है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.