![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANEWS
इलाहाबाद के संगम तट पर जनवरी में लगने वाले कुंभ मेले में खुले में शौच पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा। इसके लिए 1,22,500 शौचालय बनाए जाएंगे। राज्य सरकार मेला क्षेत्र में सफाई पर 292.85 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि 15 जनवरी से 4 मार्च 2019 तक आयोजित होने वाले कुंभ मेले के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने 'दिव्य कुंभ एवं भव्य कुंभ' स्वच्छता से संबंधित कार्य योजना तैयार की है। इसके लिए मेला क्षेत्र में 1,22,500 शौचालय बनाए जाएंगे। केंद्र सरकार ने नमामि गंगे योजना में सेप्टिक टैंक शौचालय बनाने की अनिवार्यता की है। इसलिए एनएमसीजी 47,500 व राज्य सरकार 75,000 शौचालय बनवाएगी। इसकी रोजाना सफाई कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि मेले में सफाई पर 292.85 करोड़ रुपये खर्च आएंगे। इसमें एनएमसीजी से मिले 131.60 करोड़ को कम करते हुए राज्य सरकार 161.25 करोड़ जल्द दे देगी। काम कराने की योजना और इसकी जरूरत को देखते हुए कुछ शौचालय किराए पर भी लिए जाएंगे। इसके लिए मंडलायुक्त इलाहाबाद की अध्यक्षता में टेंडर समिति का गठन किया है। स्वच्छता योजना में किसी तरह से परिवर्तन या संशोधन के लिए कैबिनेट ने मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है। उन्होंने बताया कि कुंभ मेला क्षेत्र में साफ-सफाई के लिए 11,400 सफाई कर्मचारियों को लगाया जाएगा। शौचालय की सफाई प्रतिदिन कराई जाएगी, जिससे किसी तरह की गंदगी नहीं फैलने पाए।