![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/24_09_2021-23agcd123_22049705_6306.jpg)
RGA न्यूज़
विद्युत संविदा कर्मियों ने किया एक दिन का कार्य बहिष्कार आठ सूत्रीय मांगों को लेकर किया आंदोल
प्रदर्शन कर समान कार्य, समान वेतन की मांग
आगरा। देहात अंचल में गुरुवार को विद्युत विभाग में संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों ने एक दिन कार्य बहिष्कार कर आंदोलन किया। उन्होंने समान कार्य, समान वेतन व अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की।
कस्बा के विद्युत सब स्टेशन पर उ.प्र. पावर कारपोरेशन निविदा, संविदा कर्मचारी संघ ने आठ प्रमुख मागों के लिए एक दिन काम बहिष्कार किया। जिलाध्यक्ष हितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा विद्युत संविदा कर्मचारियों के लिए तमाम सुविधाओं के होने का दावा किया जाता है। जबकि उन्हें कोई भी सुविधा नहीं मिल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अनुबंधन की शर्तों का उलंघन कर मानक के अनुरूप सुरक्षा उपकरण देने और अधिकारियों द्वारा बिना किसी सुरक्षा उपकरण के दवाब बनाकर बिजली की लाइनों पर कार्य कराया जाता है। कार्य बहिष्कार करने वालों में हितेंद्र सिंह, लाइनमैन सुनील शर्मा, देवेंद्र सिंह, जगपाल सिंह, अमन कुमार, मदन, सोनवीर, धीरेंद्र, लखन सिंह, रामवीर, जेपी, हेत सिंह, धर्मेंद्र, भूपेंद्र, पंकज, रोहित, दीपक, नरेश, अरुण, मनोज आदि