सांसद चाहर बोले, जनता उठाए सरकार की योजनाओं का लाभ

harshita's picture

RGA न्यूज़

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर देहात अंचल में गरीब कल्याण मेलों का आयोजन

सांसद चाहर बोले, जनता उठाए सरकार की योजनाओं का लाभ

आगरा। देहात अंचल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर ग्रामीणों से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि पंडित दीनदयाल का सपना था कि गांव के अंतिम व्यक्त को भी सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मेले न्याय पंचायत स्तर पर भी आयोजित कराए जाएंगे। जिला पंचायत अध्यख डा. मंजू भदौरिया ने कहा कि सरकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने में ग्राम प्रधान की भूमिका अहम है। इसलिए वे मिलकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इनका लाभ दिलवाएं। कार्यक्रम में विधायक जितेंद्र वर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। ब्लाक प्रमुख प्रियंका गुर्जर, हरीश शर्मा, पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर, पूर्व विधायक डा.राजेंद्र सिंह, अवनीश गुप्ता, अमर सिंह गुर्जर, हीरा सिह, राजकुमार शर्मा, पंकजा शर्मा, उदयप्रताप सिंह, बबीता चौहान, अनिल शर्मा मौजूद रहे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.