
RGA न्यूज बरेली
महापौर डॉ. उमेश गौतम पर एक बार फिर जान का खतरा होने पर उन्होंने खुद की सुरक्षा के इंतजाम शुरू कर दिए है। उन्होंने अपने कार्यालय में शस्त्र लेकर आने पर पाबंदी लगा दी है। बुधवार को इस बाबत पर्ची उनके कार्यालय के बाहर चस्पा कर दी गई।
करीब दो माह पहले महापौर ने आतंकी धमकी दिए जाने की शिकायत प्रमुख सचिव से कर सुरक्षा की मांग की थी। स्थानीय पुलिस अधिकारियों को भी इस बाबत रिपोर्ट दर्ज करने को पत्र लिखा था। उन्हें तब ई-मेल के जरिए परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके लिए उन्होंने अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान को वजह बताया था। इधर, मंगलवार को उनके कार्यालय पर डाक से एक पत्र मिला जिस पर राहुल सक्सेना नाम के किसी व्यक्ति ने उनके नाम की सुपारी दिए जाने की सूचना दी थी। कुछ हिस्ट्रीशीटर के नाम भी उस पर लिखे थे। इस पर महापौर ने तुरंत एसएसपी को पत्र लिखा। बुधवार को उन्होंने अपने कार्यालय में शस्त्र लेकर आने पर रोक लगा दी।