RGA न्यूज़
नकली पान-मसाला फैक्ट्री मामले में शनिवार को बारादरी पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पकड़े गए मकान मालिक अनिल शर्मा ने पूछताछ में दिनेश पंडित सचिन गुप्ता व नितिन गुप्ता का नाम कबूला।
बरेली में नकली पान-मसाला फैक्ट्री के मामले में चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बरेली, नकली पान-मसाला फैक्ट्री मामले में शनिवार को बारादरी पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पकड़े गए मकान मालिक अनिल शर्मा ने पूछताछ में दिनेश पंडित, सचिन गुप्ता व नितिन गुप्ता का नाम कबूला। बारादारी पुलिस ने चारों के खिलाफ धोखाधड़ी, कापी राइट एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपित अनिल शर्मा को जेल भेज दिया गया।
बारादरी पुलिस ने शुक्रवार को जोगी नवादा में नकली पान-मसाला फैक्ट्री पकड़ी थी। फैक्ट्री से पुलिस ने 50 किला नकली गुटखा, 30 किलो नकली तंबाकू, दो कट्टों में गगन के चार सौ नकली गुटखे के पैकेट व मशीनें बरामद की थी। मकान मालिक अनिल शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
पूछताछ में उसने कुबूला कि दिनेश पंडित नाम के व्यक्ति ने सचिन व नितिन गुप्ता से उसकी मुलाकतात कराई थी। दोनों ने पान-मसाला के काम के बारे में जानकारी दी। दोनों ने ही काम के लिए मशीने उपलब्ध कराई। घर का किराया न लेकर प्रति पैकेट एक रुपये कमीशन की बात तय हुई। बीते साल बारादरी पुलिस ने ही नकली पान मसाला फैक्ट्री पकड़ी थी सचिन गुप्ता व नितिन गुप्ता नामजद थे। सचिन जमानत पर है जबकि नितिन फरार है
कचरी का करता था, कर्ज चुकाने के लालच ने बना दिया अपराधी
बारादरी इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि पूछताछ में अनिल शर्मा ने कुबूला कि करीब तीन साल से वह कचरी बनाने का काम कर रहा है। कोरोना काल मे कचरी का काम बंद हो गया। उस पर पांच लाख रुपये का कर्ज हो गया। वह परेशान रहने लगा। इसी दौरान दिनेश पंडित ने सचिन व नितिन से मुलाकात कराई। कर्ज चुकाने के चक्कर में दोनों की बातों में फंस गया।
पांचवे आरोपित अली हसन का नाम भी आया सामने
पूछताछ में एक और आरोपित अली हसन का नाम भी सामने आया। गगन पान मसाला के डिस्ट्रीब्यूटर अमित भारद्वाज ने बताया कि सचिन, नितिन व अली हसन का एक गैंग है। यह गैंग मिलकर नकली पान मसाला बनवाता है और बाजार में खपाता है। लिहाजा, अब बारादरी पुलिस अली हसन का भी दोनों से कनेक्शन खंगाल रही है। सभी के नंबर सर्विलासं पर लगवा दिये गए हैं।
मामले में चार आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अनिल शर्मा को जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। -