नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की रूपरेखा प्रयागराज में तय की गई, प्रधानाचार्य हुए सम्‍मानित

harshita's picture

RGA न्यूज़

प्रयागराज में भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर से संचालित शिशु एवं विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्यों की कार्यशाला हुई। इसमें नई शिक्षा नीति के क्रियान्‍वयन पर विमर्श हुआ। इस अवसर पर काशी क्षेत्र के अन्‍य प्रधानाचार्यों को सम्‍मानित भी किया गया।

रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य का सम्मान हुआ।

प्रयागराज, भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर से संचालित शिशु एवं विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्यों की तीन दिवसीय कार्यशाला ज्वाला देवी इंटर कालेज में आयोजित की गई। इसमें नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की रूपरेखा तय की गई। बताया गया कि विद्यार्थियाें को पुस्तकीय ज्ञान के साथ व्यावहारिक ज्ञान व किसी विधा में पारंगत बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा। यह कौशल विद्यार्थी को रोजगार के लिए भी सहयोग देगा। इस मौके पर काशी क्षेत्र से आए प्रधानाचार्यों का भी सम्मान किया गया।

बांके बिहारी को किया गया सम्‍मानित

रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय को क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र, प्रांतीय संगठन मंत्री डा. राम मनोहर, प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह, क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख विजय उपाध्याय व डा. रघुराज सिंह ने सम्मानित किया। उनके अलावा भी अन्‍य प्रधानाचार्यों काे सम्‍मानित किया गया।

विद्या भारती के स्‍कूलों में रानी रेवती देवी पांचवें स्‍थान पर काबि

संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने बताया कि 2020 में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं में महानगर में विद्या भारती के स्कूलों में रानी रेवती देवी पांचवें स्थान पर रहा। अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में किशोर वर्ग में पूरे देश में प्रथम रहा। विज्ञान प्रदर्शनी में भी तीसरा स्थान मिला। खेलकूद में भी यहां के विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतर रहा। इन्हीं बातों को लेकर प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय को सम्‍मानित किया गया। इस कार्यशाला में विद्यालय में चलने वाले शिशु मंदिर की प्रभारी ऋचा गोस्वामी में शामिल हुईं। विद्यालय को मिले सम्मान पर आचार्य रमेश चंद्र मिश्रा, जटाशंकर तिवारी, शिव नारायण सिंह, कामाख्या प्रसाद दुबे, आनंद कुमार, अशोक कुमार मौर्य, दिनेश कुमार शुक्ला आदि ने खुशी जताई है।

निधन पर जताया शोक

कायस्थ पाठशाला न्यास के उपाध्यक्ष (वित्त) गिरीश चंद्र श्रीवास्तव के निधन पर शोक सभा केपी इंटर कालेज में सोमवार को हुई। इसमें शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी भी शामिल हुए। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस दौरान दिनेश कुमार श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, उमेश खरे आदि मौजूद रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.