RGA न्यूज़
जिले में 72 हजार हेक्टेयर में आलू उत्पादन होता है। अधिकतर किसान स्वयं उत्पादित या विभिन्न माध्यमों से बीज खरीद आलू उत्पादन करते हैं। 30 सितंबर तक बीज के लिए कर सकते हैं आवेदन। चार हजार कुंतल बीज की भेजी है मांग प्रथम आवक प्रथम पावक के तहत होगा आवंटन
इस साल आलू बीज के सरकारी दाम को कम किया गया है।
आगरा, आलू बीज का वर्ष 2021-22 का मूल्य निर्धारित हो गया है। गत वर्ष एक हजार रुपये प्रति कुंतल दाम निर्धारित किए गए है। इस बार आधारित प्रथम आलू का मूल्य 2080 रुपये प्रति कुंतल है, जबकि गत वर्ष 3150 रुपये प्रति कुंतल दाम था। जिले के लिए चार हजार कुंतल बीज की मांग शासन भेजी गई है, 30 सितंबर तक किसानों से बीज के लिए आवेदन स्वीकारे जाएंगे।
जिले में 72 हजार हेक्टेयर में आलू उत्पादन होता है। अधिकतर किसान स्वयं उत्पादित या विभिन्न माध्यमों से बीज खरीद आलू उत्पादन करते हैं, जबकि कुछ किसान बीज उत्पादन भी करते हैं। इसके लिए 10 फीसद से कम किसानों की उद्यान विभाग पर निर्भरता रहती है। उद्यान विभाग से बीज नहीं मिल पाने के कारण किसान दूसरे स्थानों से खरीद करते हैं। इस बार विभाग द्वारा चार हजार कुंतल की डिमांड शासन को भेजी गई है, जल्द ही बीज आवंटित हो जाएगा। इसके बाद किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। किसानों से आवेदन स्वीकारे जा रहे हैं। सबसे ज्यादा ख्याति, कुफरी मोहन, कुफरी बहार, सूर्या, चिप्सोना आदि प्रजातियों के आवेदन आ रहे हैं। आवेदनों की छटनी की जाएगी, जिसके बाद आवंटित आलू बीज में से सभी को देने की प्रक्रिया होगी। किसानों को प्रथम अावक, प्रथम पावक के आधार पर बीज आवंटन होगा।
गत वर्ष बीज निकला था सड़ा हुआ
उद्यान विभाग द्वारा किसानों को उपलब्ध कराए गए बीज में से कुफरी मोहन की प्रजाति खराब निकल गई थी। सड़ा हुआ बीज निकलने पर किसानों ने विरोध जताया था।
ये निर्धारित हुआ है आलू बीज मूल्य
- आधारित प्रथम, 2080
- आधारित द्वितीय, 1695
- ओवर साइज आधारित प्रथम, 1530
- ओवर साइज आधारित द्वितीय, 1475