![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_09_2021-27agcd153_22062143_61623.jpg)
RGA न्यूज़
सैंया एत्मादपुर और रुनकता में किया गया सत्कार मालाएं पहनाई
सीआरपीएफ और एसएसबी की साइकिल रैली का जोशीला स्वागत
आगरा। 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में निकाली जा रही केंद्रीय रिवर्ज पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों की रैली सोमवार को देहात अचंल में पहुंचीं। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। फोर्स के जवानों की ये रैली दो अक्टूबर को राजघाट, दिल्ली पहुंचेंगी।
सैंया: क्षेत्रीय विधायक महेश गोयल, सीओ खेरागढ़ बीके पांडेय, एसओ अरविंद निर्बाल, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक सिंघल ने बैंडबाजों के साथ साइकिल सवारों का जोशीला स्वागत किया। सीआरपीएफ के डीआइजी पीसी श्रीवास्तव ने बताया कि असिस्टेंट कमांडेंट गुलाब सिंह और मनदीप सिंह के निर्देशन में 50 सदस्यीय टीम साइकिल से कन्याकुमारी से दिल्ली की यात्रा करेगी। साइकिल सवार दो अक्टूबर को राजघाट, दिल्ली पहुंचेंगे। स्वागत करने वालो में ब्रजेश सिकरवार, पालिकाध्यक्ष राकेश बघेल, योगेंद्र धाकरे, किशोर जैन, मनोज बघेल, माधवेंद्र नाथ सिह, रौनक गुप्ता शामिल रहे।
एत्मादपुर: एसएसबी के 85 जवान साइकिल लेकर एत्मादपुर पहुंचे। जहां समाजसेवी बृजेश सिकरवार के नेतृत्व में उनका जोशीला स्वागत किया गया। साइकिल सवार जवानों को राष्ट्रदीप होटल पर फूल मालाएं पहनाई गई। उप कमांडर मोबी लारेम ने बताया कि असम से शुरू हुई साइकिल रैली 2400 किलोमीटर की दूरी तय कर दो अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेगी। साइकिल सवार जवानों में डा. अजीत, सहायक कमांडेंट भारत चौधरी, जितेंद्र मीणा, पवनदीप, मोहित शर्मा, रजत पांडे, राहुल सिह आदि शामिल हैं।
रुनकता: एसएसबी के जवान साइकिल पर सवार होकर अरतौनी के नगला सोहनलाल के विद्यालय में पहुंचे। जहां पुष्प वर्षा का उनका स्वागत किया गया। रैली का नेतृत्व कमांडेंट हरि सिंह कर रहे हैं। ग्राम प्रधान पुष्पेंद्र सिंह, आरबीएस पुष्कर, श्याम बाबू ने सभी को माला पहनाई। हरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, गौरीशंकर, शशिकांत, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुनीत शर्मा, मीना ने बुके भेंट किए।