रूहेलखंड विश्वविद्यालय ने बदला बीएड मुख्य लिखित परीक्षा का पैटर्न, जानिए अब कितने प्रश्नों के देने होंगे जवाब

harshita's picture

RGA न्यूज़

 कोरोना संक्रमण के चलते एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बदले पैटर्न से इस बार परीक्षा कराई है। बीएड द्वितीय वर्ष की मुख्य लिखित परीक्षा हो रही है। ऐसे में छात्र संगठनों द्वारा परीक्षा समय की अवधि बढ़ाए जाने की मांग की गई थी।

 रूहेलखंड विश्वविद्यालय ने बदला बीएड मुख्य लिखित परीक्षा का पैटर्न

बरेली, कोरोना संक्रमण के चलते एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बदले पैटर्न से इस बार परीक्षा कराई है। बीएड द्वितीय वर्ष की मुख्य लिखित परीक्षा हो रही है। ऐसे में छात्र संगठनों द्वारा परीक्षा समय की अवधि बढ़ाए जाने की मांग की गई थी। जिसके बाद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने सोमवार शाम को बीएड अंतिम वर्ष की मुख्य परीक्षा का आठवें व नौवें प्रश्नपत्र का प्रारूप जारी किया। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बीएड अंतिम वर्ष की लिखित परीक्षा में दो प्रश्न पत्र जिनके पूर्णांक 80 हैं। जिनमें पहले दो दीर्घ व चार लघु प्रश्न छात्रों को हल करना निर्धारित था। इसके स्थान पर अब छात्रों को एक दीर्घ व चार लघु प्रश्न ही हल करना होग। जिसमें दीर्घ प्रश्न 32 व लघु उत्तरीय प्रत्येक प्रश्न 12 अंक का निर्धारित किया गया है।

रंगोली के माध्यम से छात्राओं ने पर्यटन की महत्ता बता

शहीद भगत सिंह की जयंती व विश्व पर्यटन दिवस पर रुविवि के होटल मैनेजमेंट विभाग में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना तथा शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए किया गया। कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शैल्वी, हर्षिता व शिवा ने रंगोली के माध्यम से पर्यटन की महत्ता बताई। भाषण में सूरज प्रकाश, गिरधारी लाल ने पर्यटन की महत्ता को विस्तार से बताया

शहीद भगत सिंह जी को श्रद्धांजलि देते हुए सचिन गंगवार ने कविता प्रस्तुत की। पोस्टर मेकिंग में अंकित, कुनाल, सत्यम तथा साहिल ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रो. संजय मिश्रा, विभागाध्यक्ष होटल प्रबंधन विभाग ने मौजूद छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यटन व होटल प्रबंधन के क्षेत्र में युवाओं के लिए असीम संभावनाएं हैं। कार्यक्रम का संयोजन डा. हेमा वर्मा, मोहित कुमार ने किया। विभाग के सभी शिक्षक आजाद हुसैन, मुकेश कुमार, पारस संतोषी, विजय अग्रवाल, दिलीप कुमार ने पर्यटन की जानकारी देते हुए अपने विचार व्यक्त किए। युसूफ ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह पर अपनी शायरी प्रस्तुत की

इमोशनल रेजिलेस के महत्व को बताया

रुविवि में पांच दिवसीय डेवलपमेंट कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को हुआ था। जिसके विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता राजेश जगाशिया रहे। मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रो. केपी सिंह ने आनलाइन आयोजित कार्यक्रम में इमोशनल रेजिलेस के महत्व को विस्तार से बताया। वहीं सोमवार को फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तीसरे दिन सोमवार को विशिष्ट सत्र का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य वक्ता पूर्व कमिश्नर व चुनाव आयुक्त हरियाणा डा. दलीप सिंह रहे। डा. नीरज कुमार, डा. इरम नईम आदि मौजूद रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.