![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
बागपत
यूपी के जनपद बागपत से महिलाओं की नीलामी होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों एक युवती को 22 हजार रुपए में एक युवक ने खरीदा और उसके साथ शादी रचाई। युवती को ले जाते समय उस युवक ने थोड़े रुपये उधार किये थे तय वख्त में जब युवक बाकी के पैसे नही दे पाया तो दलाल युवती को उठा कर अपने साथ ले गए। जिसकी वजह से उस युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
महिलाओं को नीलाम किये जाने की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है।
यह है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र में आता है। यहां एक युवक ने फांसी के फंदे से लटककर मौत को गले लगा लिया, लेकिन जब युवक के आत्महत्या किये जाने की सच्चाई सामने आई तो लोग अचंभित रह गए।
कोतवाली शहर के गांव सरूरपुर में चार दिन पहले एक भट्टे पर युवक युवती की शादी हुई थी। बताया जाता है कि उनकी शादी से पहले युवती की नीलामी की हुई थी, जिसके बाद शादी हुई।
मृतक युवक ने उस युवती को 22 हजार रुपये में खरीदा था।
युवती को खरीदते समय युवक ने 17 हजार रुपए दलाल को दे दिए, बाकी के हजार रुपये उधार कर दिए।
क्यों की युवक ने आत्महत्या
शादी हो जाने के चार दिन बाद भी जब वो युवक दलाल के बाकी पैसे नही चुका पाया तो दलाल मुकेश के घर पहुंच गया। और बाकी के पैसे न देने पर दलाल युवती को ज़बरदस्ती अपने साथ उठा ले गए। अपनी पत्नी को दलाल द्वारा इस तरह उठा कर ले जाने से परेशान मुकेश ने गांव के बाहर पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। बाद में मृतक के परिवार वालों ने महिलाओं की तस्करी किये जाने का खुलासा किया।
यहां होती है महिलाओं की तस्करी
मृतक युवक के परिवार वालों ने दलाल का नाम मोनू बताया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि वह बड़ौत के गुराना गांव का निवासी है। जानाकरी हुई है कि मोनू इसका बड़ा गैंग चलाता है। वह दूसरे प्रदेशों से लड़की, महिलाओं को यहां लाकर सप्लाई करता है।
ये कहना है पुलिस का
पूरे मामले को लेकर सीओ बागपत दिलीप सिंह का कहना है कि मुकेश की चार दिन पूर्व शादी हुई थी। जानकारी मिली है कि कुछ लोग उसकी पत्नी को ले गए , इसलिए उसने आत्महत्या कर ली। जांच कराई जा रही है जो भी दोषी होगा। उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।