![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_09_2021-vacsine_22062420.jpg)
RGA न्यूज़
कोविड की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए सरकार टीकाकरण अभियान की गति को देने में लगी है। एक-एक दिन में 85 हजार तक टीके लगाए जा चुके हैं। सोमवार को फिर रिकार्ड टूटा और मेगा वैक्सीनेशन डे पर 86 हजार 742 टीके लगा दिए गए।
कोविड की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए सरकार टीकाकरण अभियान की गति को देने में लगी है।
अलीगढ़, कोविड की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए सरकार टीकाकरण अभियान की गति को देने में लगी है। लगातार महाअभियान भी चलाए जा रहे हैं। एक-एक दिन में 85 हजार तक टीके लगाए जा चुके हैं। सोमवार को फिर रिकार्ड टूटा और मेगा वैक्सीनेशन डे पर 86 हजार 742 टीके लगा दिए गए। इस तरह अब तक करीब 17 लाख लाभार्थी टीके से लाभान्वित हो चुके हैं। इन्हें कम से कम एक टीका लग चुका है।
यही गति रही तो अंतिम लाभार्थी तक पहुंचेगा टीका
जिले में कुल लक्ष्य 27 लाख लाभार्थियों तक पहुंचने का है, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग कवायद में जुटा है। युवा ही नहीं, महिलाएं व बुजुर्ग भी टीकाकरण को लेकर आगे आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग उनके घर के पास ही शिविर लगाकर टीकाकरण करने में जुटा है। इसके अच्छे नतीजे भी निकल रहे हैं। यदि इसी रफ्तार से टीकाकरण होता रहा तो जल्द अगले दो माह में यहां अंतिम लाभार्थी तक टीका पहुंच जाएगा।
कोरोना पर अंकुश
जिले में दूसरी लहर के दौरान कोरोना ने काफी कोहराम मचाया। मौत का मंजर देख डाक्टर भी सहम गए। हालांकि, जनपद में अब संक्रमण नहीं। इसकी एक वजह यहां टीकाकरण दर में अप्रत्याशित वृद्धि भी है। करीब 17 लाख लोगों को टीका लग चुका है। संक्रमित मरीज सामने न आने से साफ है कि कहीं न कहीं टीकाकरण ने भी असर दिखाया है। हर कोई टीकाकरण को लेकर उत्सुक है। लोगों ने भले ही मास्क उतार दिया हो, लेकिन टीका लगवाने के लिए केंद्रों पर जाकर घंटों लाइन में लग रहे हैं
भ्रांतियां कम हुईं
सीएमओ डा. आनंद उपाध्याय ने बताया कि जिले में अब तक जिन लोगों के मन में कोविड-19 के टीके को लेकर जो गलत भ्रांतियां थी उसको दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से जिले में बैठक आयोजित की जा रही हैं और जगह-जगह यूनिसेफ कोविड के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है । शहर व देहात क्षेत्रों में सीएफआर संस्था के सहयोग से मीडिया व इलेक्ट्रानिक्स मीडिया के माध्यम से प्रचार - प्रसार से टीकाकरण में वृद्धि हुई है। अर्बन स्लम एरिया एरिया में आयोजित किए गए मेगा टीकाकरण के अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं।