RGA न्यूज़
अक्टूबर में लखनऊ में प्रस्तावित है कार्यक्रम इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का प्रधानमंत्री मोदी करेंगे लोकार्पण। 283 करोड़ रुपये से बना है सेंटर नगर निगम में है कार्यालय। नगर निगम प्रशासन ने कार्यक्रम के मद्देनजर शुरू की तैयारियां।
पीएम मोदी आगरा के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण करेंगे।
आगरा, अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही वेस्ट टू एनर्जी प्लांट और इलेक्ट्रिक बसों का माडल सबके सामने होगा। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों योजनाओं के माडल को देखेंगे। यह दोनों माडल लखनऊ दौरे के दौरान प्रधानमंत्री देखेंगे। वहीं इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण भी कर सकते हैं। 283 करोड़ रुपये से बने सेंटर का कार्यालय नगर निगम परिसर में है। नगर निगम प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
वेस्ट टू एनर्जी प्लांट :
- सौ वार्डों से हर दिन 750 टन कूड़ा निकलता है।
- 750 में 400 टन सूखा और 350 टन गीला कूड़ा शामिल है।
- कुबेरपुर में दो लाख टन कूड़ा एकत्रित है। कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है।
- स्पाक ब्रेसान कंपनी द्वारा 172 करोड़ रुपये से प्लांट लगाया जाएगा। अनुबंध के 14 माह के भीतर प्लांट बनकर तैयार होगा।
- प्लांट की क्षमता 15 मेगावाट होगी। इसके लिए हर दिन 800 टन कूड़े की जरूरत होगी।
- शुरू में प्लांट को 10 मेगावाट पर चलाया जाएगा। इसके लिए 500 टन कूड़े की जरूरत होगी।
- प्लांट का संचालन होने से शहर को भरपूर बिजली मिलेगी और वैज्ञानिक तरीके से कूड़े का निस्तारण हो सकेगा।
इलेक्ट्रिक बस :
- शहर को सौ इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी।
- एक बस की कीमत 1.25 करोड़ रुपये
- इलेक्ट्रिक बसों का संचालन एमजी रोड सहित 12 रूट पर होगा।
- नरायच में बसों का चार्जिंग स्टेशन तैयार किया जा रहा है।
- चार्जिंग स्टेशन में एक बार में 50 बसें चार्ज हो सकती हैं।
- बसों में पैनिक बटन की सुविधा होगी।
इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर :
- शहर भर में 1200 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।
- 32 स्थलों पर पैनिक बटन लग रहे हैं।
- शहर के सभी प्रमुख चौराहे सीसीटीवी कैमरे के दायरे में होंगे।
- ई-एमबी के लिए अलग से एप विकसित किया गया है।
- स्मार्ट हेल्थ सेंटर का निर्माण किया जा रहा है।
अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लखनऊ का दौरा प्रस्तावित है। नगर विकास विभाग द्वारा वेस्ट टू एनर्जी प्लांट और इलेक्ट्रिक बस का माडल मांगा गया है। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का भी लोकार्पण हो सकता है।