खून की जांच करानी है, तो अपनी सीरिंज साथ लाओ, ये है हाल सरकारी अस्‍पताल का

harshita's picture

RGA न्यूज़

एक तरफ मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सरकारी अस्‍पतालों में बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं और सुविधाओं की बात कर रहे हैं। दूसरी तरफ आगरा के जिला अस्पताल में तीमारदार घर से लाते हैं पंखा। गंदगी और अव्यस्थाओं का है बोलबाला नहीं मिल रही सुविधाएं।

आगरा के जिला अस्‍पताल में भर्ती मरीज को बाजार से पंखा मंगाना पड़ा।

आगरा, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ कई मंचों पर डेंगू और वायरल बुखार से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी तैयारी और दुरुस्त व्यवस्थाओं का दावा कर चुके हैं। जबकि आगरा के एसएन मेडिकल कालेज में मरीजों की खून की जांच के लिए सीरिंज तक उपलब्ध नहीं है। स्थिति यह है कि मरीजों को अपनी जांच के लिए सीरिंज तक बाजार से खुद खरीदनी पड़ रही है। जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में तीमारदार अपने घर से मरीजों के लिए पंखा लेकर आते हैं।

जिस मेडिकल कालेज को सरकार सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल बनाने की घोषणा कर चुकी है, वहां ब्लड टेस्टिंग लैब में खून की जांच के लिए सीरिंज तक नहीं है। जबकि इलाज के लिए करोड़ों का बजट आता है, डेंगू और वायरल बुखार के मरीजों की ओपीडी में लंबी लाइनें लगीं हुई हैं। डेंगू के लिए अलग से वार्ड भी बनाए गए हैं। मेडिकल कालेज की नई सर्जरी बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर 205 नंबर कमरे में ब्लड टेस्टिंग लैब में मंगलवार को खून की जांच कराने वाले मरीजों की लंबी लाइन थी। हर मरीज को कहा जा रहा था कि सीरिंज खत्म हो गई हैं, पहले नीचे मेडिकल स्टोर से सीरींज ले आओ। मरीज राजेंद्र और सूरज ने बताया कि बीमारी में खड़े होने की हिम्मत नहीं होती है, ऐसे में या तो खुद सीरिंज लेने जाओ या किसी से मंगाओ। तब तक नंबर निकल जाता है, फिर जांच के लिए हाथ-पैर जोड़ने पड़ते हैं। कई लोग एक साथ पांच-10 सीरिंज लेकर आ रहे थे, जिससे बाकी मरीजों को दिक्कत न हो। रेडियोलाजी विभाग में एक्स-रे के लिए लाइन लगी रही। ओपीडी से एक्स-रे कराने पहुंच रहे मरीजों को बुधवार को आने की बात कही ज

अपना पंखा खुद ला रहे

जिला अस्पाल के डेंगू वार्ड में पंखे नहीं हैं, ऐसे में मरीजों के तीमारदार अपने घरों से ही पंखे ला रहे हैं। वार्डों, कारीडोर, शौचालयों में गंदगी का अंबार है। शौचालयों में इतनी ज्यादा बदबू है कि पास से गुजरा नहीं जा सकता है। वार्डों के अंदर भी गंदगी है। अस्पताल की दीवारें पान की पीक से भरी हुई हैं।

हमारे यहां सीरिंज की कमी नहीं है, अगर मरीजों से ऐसा कहा जा रहा है तो लैब इंचार्ज से इस संबंध में जानकारी ली जाएगी। एक्सरे मशीन खराब है, इसलिए मरीजों को दिक्कत हो रही है। एक-दो दिन में मशीन ठीक हो जाएगी।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.