RGA न्यूज़
मलपुरा के लालऊ गांव की है घटना। खेत में पड़ा मिला शव। शिनाख्त नहीं हो पाई। दक्षिणी बाईपास से डेढ़ किलोमीटर दूर है घटनास्थल। शव के पास बीयर और शराब की बोतलें भी मिली हैं। माना जा रहा है कि साजिश के तहत कत्ल किया गया है।
दक्षिणी बाईपास के पास लालऊ गांव में घटनास्थल पर बुधवार सुबह पहुंचा डॉग स्क्वाड।
आगरा, मलपुरा क्षेत्र के गांव लालऊ में बुधवार सुबह सनसनी फैल गई। सुबह सुबह टहलने निकले लोगों को खेत में युवक का शव पड़ा मिला। युवक के सिर में भारी वस्तु से वार करने के बाद हत्या की गई है। शिनाख्त नहीं होने पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जाकर पड़ताल की है।
लालऊ गांव में आबादी से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर बुधवार सुबह करीब छह बजे करीब ग्रामीण मनरेगा के तहत काम करने निकले थे। उन्हें रास्ते में युवक का शव मिला। वह खून से लथपथ था। वह सफेद शर्ट, काला पेंट, कॉफी रंग की बनियान व काले रंग का चेक का अंडरवियर पहने था। उसका पेंट खुला हुआ था। शव के पास बीयर की दो खाली बोतल, अंग्रेजी शराब का एक पौवा, चार डिस्पोजल ग्लास पड़े थे। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष है। उसके दाहिने हाथ की अनामिका अंगुली में लोहे की रिंग थी। श्रमिकों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। कुछ ही देर में एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता और फोरेंसिक टीम पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए। ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल न्यू दक्षिणी बाईपास से करीब 1.5 किलोमीटर दूर है। कयास लगाए जा रहे हैं कि साजिश के तहत हत्यारे बाईपास से युवक को यहां लाए होंगे। फिर एक साथ शराब पी होगी। इसके बाद किसी भारी वस्तु से उसके सिर पर वार किए हों। जिससे उसकी मौत हो गई।
मौके पर नहीं मिला आला कत्ल
पुलिस को घटना स्थल से कोई भारी वस्तु समेत अन्य आला कत्ल नहीं मिला है। जिससे युवक की हत्या की गई हो। पुलिस और फोरेंसिक टीम सुबूत जुटाने में लग गई है। आसपास के गांवों में जाकर भी पूछताछ की जा रही है। डॉग स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया गया है।