![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_09_2021-bus_accident_29_sep_22065596.jpg)
RGA न्यूज़
देर रात पौने तीन बजे हुई दुर्घटना। लखनऊ से मथुरा आ रही थी रोडवेज बस। फतेहाबाद कट पर ट्रक के बैक करते समय पीछे से जा घुसी बस। पुलिस और यूपीडा की टीम ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों का इलाज एसएन में चल रहा है।
देर रात लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकराने के बाद बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
आगरा, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की देर रात लखनऊ की तरफ से मथुरा जा रही रोडवेज बस एक ट्रक से टकरा गई। इससे बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची फतेहाबाद पुलिस और यूपीडा के अधिकारियों ने घायलों को बस से बाहर निकालकर आगरा के अस्पताल भिजवाया है।
बुधवार-मंगलवार की रात पौने तीन बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मथुरा डिपो की रोडवेज बस संंख्या यूपी 85एटी 6694 लखनऊ से मथुरा जा रही थी।जिसमें 16 यात्री थे। बस को चालक पवन कुमार पुत्र श्रीनिवास निवासी गोवर्धन चौक मथुरा चला रहा था। जैसे ही रोडवेज बस लखनऊ एक्सप्रेस वे के 28 किलोमीटर पर फतेहाबाद कट के पास पहुंची। तभी ट्रक नंबर आरजे 25 जीए 5185 जिसे चालक होशियार सिंह पुत्र सुबुद्धि निवासी जिला दौसा राजस्थान चला रहा था, से टकरा गई। दरअसल ट्रक को फतेहाबाद की तरफ जाना था लेकिन कट से 100 मीटर आगे निकल जाने के बाद चालक ट्रक को बैक कर रहा था। उसी समय पीछे से आ रही रोडवेज बस ट्रक से टकरा गई। बस टकराते ही बस मे बैठे यात्रियों में चीखपुकार मच गई।एक्सप्रेस वे पर गुजर रहे वाहन रुक गए।
लोगों ने फतेहाबाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज तिवाहा जगदीश प्रसाद तथा यूपीडा के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। टीम ने बस से घायलों को बाहर निकाला। इनमें पांच की हालत गंभीर थी, इन सभी को यूपीडा की एंबुलेंस से एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेज दिया गया। शेष यात्रियों को दूसरी बस में बैठा कर गंतव्य को भेज दिया गया है।
ये हुए हैं घायल
1- चालक पवन कुमार पुत्र श्रीनिवास।
2- कृष्ण वीर पुत्र मुरारी लाल निवासीगण गोवर्धन चौक मथुरा।
3- श्रीनाथ पुत्र हुकुम सिंह निवासी सुल्तानपुर।
4- नवल किशोर पुत्र बाल किशोर निवासी डीग भरतपुर।
5- पुष्पा देवी पत्नी रामकिशन निवासी माल रोड लखनऊ।