लाखों का गबन करके पोस्ट मास्टर फरार, रिपोर्ट दर्ज

harshita's picture

RGA न्यूज़

अलीगढ़ डाकघर में उपभोक्ताओं के रुपये का गबन करने का सीनसनीखेज मामला सामने आया है। क्षेत्र के गांव जवार में स्थित डाकघर की ब्रांच का बीपीएम (ग्रामीण पोस्ट मास्टर) उपभोक्ताओं के खातों से लाखों का गबन करके फरार हो गया है।

डाकघर में उपभोक्ताओं के रुपये का गबन करने का सीनसनीखेज मामला सामने आया है।

अलीगढ़, डाकघर में उपभोक्ताओं के रुपये का गबन करने का सीनसनीखेज मामला सामने आया है। क्षेत्र के गांव जवार में स्थित डाकघर की ब्रांच का बीपीएम (ग्रामीण पोस्ट मास्टर) उपभोक्ताओं के खातों से लाखों का गबन करके फरार हो गया है। बीपीएम द्वारा गबन करने की जानकारी ग्रामीणों को एक माह पहले हुई थी। इस संबंध में दक्षिण उपमंडल हाथरस के निरीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है

बीते 26 अगस्‍त से अनुपस्‍थित चल रहे हुकम सिंह

भारतीय डाक विभाग के दक्षिण उपमंडल हाथरस कार्यालय के निरीक्षक एसके वर्मा का कहना है कि डाकघर की जवार शाखा में पूरन सिंह पुत्र हुकम सिंह निवासी नरायनपुर 2017 से बीपीएम का कार्य कर रहे थे। वह विगत 26 अगस्त से अनुपस्थिति चल रहे हैं। विगत चार सितंबर को पुलिस अभिरक्षा में शाखा का ताला तोड़कर उपलब्ध रिकार्ड काे जब्त किया गया था। वहां से मिली पासबुक में अतिशेष की जांच की गई तो पाया कि पूरन सिंह द्वारा गबन किया गया है। गांव जवार की मोहर श्री के खाते से 7693 रुपये, सोन देवी के खाते से 46 हजार, बुड्डो के खाते से 4154 रुपये व गांव गजुआ की राजवती के खाते से 25118 रुपये का गबन किया गया है। वहीं शाखा में 71023 रुपये की नगदी कम पाई गई। निरीक्षक का कहना है कि कुल गबन की राशि 153990 है। अभी बहुत से खातों की जांच होना बाकी है। अभी जांच में लाखों रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आ सकता है। कोतवाल रवींद्र कुमार दुबे बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

नहीं की ऑनलाइन एंट्री

पोस्ट मास्टर द्वारा गबन करने की जानकारी उपभोक्ताओं काे एक माह पहले अपने खातों की जानकारी करने के दौरान हुई थी। तभी से पोस्ट मास्टर फरार है। उपभोक्ताओं का कहना है कि पोस्ट मास्टर पूरन सिंह ने पैसा लेकर बाकायदा पासबुक में सील व हस्ताक्षर किया है। लेकिन हितग्राहियों के जमा पैसे को न तो विभाग में दिया है औन न ही ऑनलाइन एंट्री की है। इस संबंध में उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत की गई थी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.