रुहेलखंड विश्वविद्यालय की लॉ की परीक्षा में पकड़े गए छह नकलची, पर्ची के साथ कर रहे थे नकल

harshita's picture

RGA न्यूज़

 बरेली कालेज में चल रही एलएलबी की परीक्षा में मंगलवार को फिर पर्ची के साथ नकल करते हुए छह नकलची पकड़े गए। सभी छात्रों को महाविद्यालय के आंतरिक सचल दल ने पकड़ा। छात्रों को यूएफएम में बुक कर रिपोर्ट विश्वविद्यालय भेज दी गई है।

चीफ प्राक्टर ने बताया कि दो छात्रों को पर्ची के साथ नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा 

बरेली, बरेली कालेज में चल रही एलएलबी की परीक्षा में मंगलवार को फिर पर्ची के साथ नकल करते हुए छह नकलची पकड़े गए। सभी छात्रों को महाविद्यालय के आंतरिक सचल दल ने पकड़ा। छात्रों को यूएफएम में बुक कर रिपोर्ट विश्वविद्यालय भेज दी गई है। चीफ प्राक्टर डा. वंदना शर्मा ने बताया कि दो छात्रों को पर्ची के साथ नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इस पर जब उनके आसपास बैठे छात्रों की चैकिंग की तो चार अन्य छात्रों के पास भी नकल सामग्री पाई गई। नकल करते पकड़े जाने के बाद छात्र गुस्साए और कक्ष निरीक्षक के साथ उनकी नोकझोंक हो गईं। इस पर उनकी शिकायत भी की गई, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। एक दिन पहले ही दो नकलची पकड़े जाने के बाद हंगामा हुआ था। बरेली कालेज के प्रबंधन ने एसएसपी राेहित सिंह सजवाण से सुरक्षा देने के लिए कहा था।

श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज के तीन छात्रों का चयन : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालोजी के ट्रेनिंग डेवलेपमेंट एंड प्लेसमेंट विभाग में सीपी मिल्क एंड प्रोडक्ट्स द्वारा बीटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इंफारमेंशन टेक्नोलाजी एवं इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए प्लेसमेंट का आयोजन किया। प्लेसमेंट ड्राइव में सीपी मिल्क एंड प्रोडक्ट्स के प्रतिनिधियों ने छात्रों को कंपनी के बारे में बताया। साथ ही छात्राें के सवालों के जवाब दिए। सामूहिक चर्चा में बीटेक के 32 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें से तीन विद्यार्थी शार्टलिस्ट हुए।

बीएल एग्रो ने जोगीठेर गांव में जरुरमंदों में पोषण किट कीं वितरित : बीएल एग्रो लिमिटेड ने मंगलवार को जोगीठेर गांव में जरुरतमंदों को पोषण किटें वितरित कीं। प्रत्येक पोषण किट में पांच किलोग्राम मल्टीग्रेन आटा, एक किलोग्राम अरहर की दाल, एक किलोग्राम मूंग की दाल, एक किलोग्राम बासमती चावल और कॉर्नफ्लेक्स का एक पैकेट शामिल था। बीएल एग्रो ने 100 परिवारों में ये किटें वितरित कीं। बीएल एग्रो फाउंडेशन की प्रमुख रागिनी खंडेलवाल ने कहा कि बीएल एग्रो अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझते हुए पिछले कईं वर्षों से शिक्षा, सेनिटाइजेशन, वृक्षारोपण, शौचालयों का निर्माण जैसी अनेक पहल कर रहा है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.