

RGA न्यूज़
कानपुर के चकेरी में दूसरी बार लुटेरों ने एटीएम तोड़ दिया लेकिन नकदी निकालने में कामयाब नहीं हो सके और फरार हो गए। एक माह के अंदर दूसरी बार हुई इस वारदात ने पुलिस की सक्रियता की हकीकत खोल दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है
चकेरी में दूसरी बार वारदात से पुलिस सक्रियता की पोल खुली।
कानपुर, शहर में पुलिस गश्त न होने से लुटेरे बेखौफ हो गए हैं और वारदात कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला चकेरी में सामने आया है, जहां आधी रात लुटेरों ने एटीएम तोड़ दिया। हालांकि लुटेरे एटीएम से नकदी नहीं निकाल सके लेकिन घटना के बाद से इलाके में दहशत का आलम है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर जांच पड़ताल करने में जुटी। अगस्त माह में भी क्षेत्र में लुटेरों ने एटीएम तोडऩे का प्रयास किया था और पुलिस अभी तक किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
चकेरी के जेके प्रथम में सेंट्रल बैंक की शाखा है। जिसके बाहर एटीएम भी लगा हुआ है। मंगलवार देर रात गश्त के दौरान पुलिस को एटीएम के पास कुछ संदिग्ध युवक दिखाई दिए। एटीएम से नकदी निकालने का प्रयास कर रहे लुटेरे पुलिस वाहन की लाइट देखते ही वहां से भाग निकले। इसके बाद सिपाहियों ने मौके पर जाकर देखा तो एटीएम टूटा पड़ा था। जांच में एटीएम से रुपये नहीं निकलने की पुष्टि हुई। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद एटीएम को बंद कर दिया। साथ ही एटीएम रूम के बाहर एक गार्ड को तैनात किया है। बुधवार को बैंक खुलने के बाद पुलिस ने बैंक के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।
पुलिस अब लुटेरों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। वहीं स्थानीय दुकानदार ने बताया कि दो दिन पहले वह एटीएम से रुपए निकालने आए थे। इस दौरान एटीएम में लाइट तक नहीं होने पर उन्होंने ट्वीट करके बैंक के अधिकारियों से शिकायत की थी। जाजमऊ चौकी प्रभारी सुखराम रावत ने बताया कि एटीएम से छेडख़ानी कर रुपये निकालने का प्रयास किया गया है। बैंक के अधिकारियों से संपर्क कर सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही आसपास लगे कैमरों से भी फुटेज निकलवाई जा रही है।