RGA न्यूज़
कानपुर में लोग लंबे समय रूसी कोविड वैक्सीन स्पूतनिक वी का इंतजार कर रहे थे। यह वैक्सीन शहर के न्यू लीलामनी हास्पिटल सिविल लाइंस में पहुंच गई है। पहली बार में चार सौ डोज आई हैं अस्पताल में जल्द ही वैक्सीनेशन भी शुरू हो जाएगा।
न्यू लीलामनी अस्पताल में दी जाएगी रूस की वैक्सीन की डोज।
कानपुर, शहरवासी लंबे समय से रूस की वैक्सीन स्पूतनिक वी का इंतजार कर रहे थे। अंतत: इंतजार खत्म हो गया। सिविल लाइंस स्थित न्यू लीलामनी हास्पिटल में स्पूतनिक वी वैक्सीन मंगलवार को पहुंच गई। कंपनी ने पहली बार में वैक्सीन की 400 डोज भेजी हैं। राहत की बात यह है कि वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज महज 21 दिन के अंतर में यानी 22वें दिन लगवाई जा सकेगी।
न्यू लीलामनी हास्पिटल के प्रबंध निदेशक डा. महेंद्र सरावगी ने बताया कि हैदराबाद स्थित डा. रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड से सीधे वैक्सीन की 400 डोज भेजी हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी ने एक व्यक्ति के लिए पहली और दूसरी डोज एक साथ ही भेजी है। इसलिए दोनों डोज का शुल्क भी एक साथ ही जमा कराया जाएगा। वैक्सीन की एक डोज 1145 रुपये में लगाई जाएगी। इस हिसाब से दोनों डोज के लिए 2290 रुपये जमा करने होंगे।
आनलाइन व आनस्पाट वैक्सीनेशन
डा. सरावगी ने बताया कि स्पूतनिक वी वैक्सीन आनलाइन बुङ्क्षकग कराकर भी लगवाई जा सकेगी। अगर आनलाइन बुङ्क्षकग नहीं कराई हो तो आनस्पाट भी वैक्सीन लगवा सकते हैैं।