![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_09_2021-ias_kanpur_news_22066221_152923731.jpg)
RGA न्यूज़
कानपुर में तैनाती के दौरान वरिष्ठ आइएएस इफ्तिखारुद्दीन का मतांतरण और मजहबी वीडियो वायरल होने के बाद अखिल भारतीय मठ मंदिर समन्वय समिति ने रोष जताया है। इफ्तिखारुद्दीन के निलंबन और गिरफ्तारी की मांग की है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने आवास में घुसने से रोक दिया।
कानपुर में मंडलायुक्त आवास पर पहुंचे पुजारी और नेता।
कानपुर, मतांतरण और सरकारी आवास पर मजहब की पाठशाला लगाने वाले कानपुर के पूर्व मंडलायुक्त आइएएस इफ्तिखारुद्दीन को निलंबित करने और गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ रही है। सबसे पहले मुख्यमंत्री से शिकायत करने वाले अखिल भारतीय मठ मंदिर समन्वय समिति और बजरंग दल ने बुधवार को मंडलायुक्त आवास का घेराव किया। गंगाजल लेकर आवास के शुद्धिकरण की मांग कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सुरक्षा कर्मियों ने रोक दिया। वहीं एसीएम ने समिति के पदाधिकारियों से ज्ञापन लेकर प्रकरण की जांच कराने की जानकारी दी। वहीं मंडलायुक्त आवास के साथ कार्यालय पर पुलिस बल तैनात रहा।
कानपुर में तैनाती के दौरान सरकारी आवास में मंडलायुक्त वरिष्ठ आइएएस मो. इफ्तिखारुद्दीन का आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। धार्मिक कट्टरपंथ वाले वीडियो पर अखिल भारतीय मठ मंदिर समन्वय समिति ने आपत्ति जताई थी। वहीं भाजपा के कानपुर दक्षिण के उपाध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी ने वीडियो के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की थी। वीडियो काफी पुराना है, इसमें वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) के चेयरमैन आइएएस मो. इफ्तिखारुद्दीन कानपुर में तैनाती के दौरान मंडलायुक्त आवास पर तकरीरें कराते नजर आ रहे हैं। तकरीरों में मतांतरण के अलावा कई आपत्तिजनक बयान भी हैं। मामला तूल पकडऩे के बाद शासन ने प्रकरण की जांच के लिए एसआइटी का गठन कर दिया।
बुधवार को मठ मंदिर मन्वय समिति के अध्यक्ष भूपेश अवस्थी के साथ मंदिरों के पुजारियों का प्रतिनिधिमंडल मंडलायुक्त आवास पहुंचे और ज्ञापन में आइएएस इफ्तिखारुद्दीन के निलंबन और गिरफ्तारी की मांग की। यहां पर एसीएम-5 वरुण पांडेय ने पुजारियों से ज्ञापन लेकर जांच की बात कही। इस बीच आवास के शुद्धिकरण के लिए बजरंग दल कार्यकर्ता गंगाजल लेकर आए थे। उन्होंने आवास के अंदर घ़ुसने का प्रयास किया तो गेट पर सुरक्षा कर्मियों ने रोक दिया।
अखिल भारतीय मठ मंदिर समन्वय समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपेश अवस्थी ने पूर्व कमिश्नर इफ्तिखारुद्दीन को निलंबित करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि वीडियो से स्पष्ट है कि आइएएस किस तरह से एक मजहब का प्रचार सरकारी आवास से कर रहे हैं। ऐसे अफसर को सरकार निलंबित करे और गिरफ्तार करे। यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष रामजी त्रिपाठी, शिवम त्रिपाठी आदि ने मंडलायुक्त कार्यालय पर अपर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। इस बीच पुलिस ने फरियादियों को भी शिकायत करने जाने से रोक दिया। पुलिस को डर था कि फरियादी के रूप में कहीं कोई हंगामा शुरू न हो जाए।