RGA न्यूज़
फतेहपुर का युवक और बिहार की युवती गुजरात प्रांत के अहमदाबाद में साड़ी बनाने वाली मिल में मजदूरी करते थे। इसी बीच दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। युवती अपनी कमाई की जमा पूंजी लेकर युवक के साथ शादी करने निकली लेकिन युवक जानलेवा हमला कर फरार हो गया।
शादी का झांसा देकर ले आया युवक बिहार की युवती को लाया रायबरेली हमलाकर फरार।
रायबरेली, एक युवक और युवती गुजरात प्रांत के अहमदाबाद में साड़ी बनाने वाली मिल में मजदूरी करते थे। इसी बीच दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। युवती अपनी कमाई की जमा पूंजी व जेवरात लेकर एक माह पूर्व युवक के साथ शादी करने निकल पड़ी। महीने भर तक आरोपित ने शारीरिक शोषण किया। इसके बाद बीती रात जानलेवा हमला कर फरार हो गया। पीड़िता को नाजुक हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है।
यह है मामला: आरोपित युवक फतेहपुर जनपद के खखरेरू कोतवाली अंतर्गत धरई गांव निवासी युवक नीरज तिवारी है। पीड़िता बिहार प्रांत के सीवान जिले की रहने वाली है, जो मुस्लिम है। पुलिस के मुताबिक मिल में काम करते समय दोनों के बीच प्रेम प्रसंग इस कदर परवान चढ़ा की साथ जीने और मरने की कसमें खाई और बात शादी तक आ पहुंची। इसके बाद युवती मेहनत से कमाए लाखों रुपये व सोने चांदी के आभूषण लेकर युवक के साथ चल दी। युवक लगातार शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा। उसे पैतृक गांव, फिर रिश्तेदारियों में घुमाता रहा। शादी के लिए दबाव डालने पर मंगलवार की रात नीरज उसे ऊंचाहार के झालाबाग गांव स्थित नहर के पास ले गया। सुनसान जगह देख बाइक से उसे नीचे उतार उसपर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ कई प्रहार किए। इससे युवती के हाथ और पैरों पर गंभीर चोटें आईं। अधिक रक्तस्राव हो जाने के कारण वह मरणासन्न स्थिति में पहुंच गई। उसे छोड़कर हमलावर मौके से फरार हो गया।
रात में ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस गंभीर हालत में पीड़िता को सीएचसी ले आई। वहां से जिला अस्पताल फिर ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। प्रभारी कोतवाल रामराज कुशवाहा ने बताया कि युवती के परिवारजन को दूरभाष के जरिए सूचना दी गई है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए उसके रिश्तेदारियों समेत अन्य स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।