![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_09_2021-murder_in_mathura_22069299.jpg)
RGA न्यूज़
बाद गांव से बुधवार शाम गायब हुआ था केंद्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर का छात्र। गुरुवार सुबह मिला शव। एसएसपी मथुरा पहुंचे घटनास्थल पर। डाक्टरों का पैनल कर रहा है पोस्टमार्टम। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कारण। शव से थोड़ी दूर पर पड़े मिले कपड़े
मथुरा क्षेत्र में इस बच्चे की नृशंस हत्या कर दी गयी
आगरा, मथुरा के थाना रिफाइनरी क्षेत्र के बाद गांव से बुधवार को लापता हुए किशोर का शव गांव के ही पास ही गुरुवार को बबूल के जंगल में मिला है। उसकी सिर पर पत्थर मार कर हत्या की गई है। घटनास्थल का एसएसपी ने निरीक्षण किया। हत्या के पीछे का कारण अभी स्प्ष्ट नहीं हो सका है। इधर स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर किसने ये दुश्मनी निकाली है। उनकी किसी से रंजिश भी नहीं है।
गांव बाद निवासी कौशल कुमार का पुत्र हर्ष (14) केंद्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर में कक्षा नौ का छात्र था। वह बुधवार सुबह 10-11 बजे के बीच खेलने गया था। दोपहर में उसने एक दुकान से चाऊमीन और पेटीज खरीदी और घर न आकर श्रीजी मंदिर की तरफ चला गया। शाम चार बजे वह एक स्कूटी पर युवक के साथ बैठा कर जाते हुए देखा गया। उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। स्वजन और ग्रामीण देर रात तक किशोर की तलाश की गई। देर रात को थाना रिफाइनरी में गुमशुदगी की तहरीर दी गई। सुबह स्वजन ने फिर तलाश की। पीड़ित कौशल ने बताया, गांव के पास ही बबूल का जंगल है। उसमें उसके बेटे का शव मिला। सिर में पीछे पत्थर से वार कर हर्ष की हत्या की गई है। उसके कपड़े लोअर और अंडरवियर शव से थोड़ी दूरी पर पड़ा मिला। पास ही खून से सना पत्थर भी पड़ा था। कौशल ने बताया, वह घर से पैसे भी नहीं लेकर गया था। चाऊमीन और पेटीज के पैसे दुकानदार को दिए थे। यानि बाहर उसे किसी ने पैसे दिए थे। उसकी कोई रंजिश भी नहीं है। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर भी घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। थाना प्रभारी रिफाइनरी लोकेश भाटी ने बताया, अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका। डाक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।